बोल्ड और ब्यूटीफुल Eyes के लिए इन 6 तरीकों से लगाएं आई लाइनर, मिलेगा यूनिक लुक
By Ek Baat Bata | Jan 07, 2022
हर लड़की चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे. कोई शादी-पार्टी का मौका हो तो लड़कियां अपनी सुंदरता को और निखारने के लिए मेकअप करती हैं। लेकिन मेकअप करने के बाद भी चेहरे की रौनक आंखों से ही बढ़ती है। मेकअप करते समय आई लाइनर लगाए बिना मेकअप अधूरा लगता है। लेकिन अक्सर लड़कियों को आई लाइनर लगाने का सही तरीका समझ नहीं आता है। अगर आईलाइनर ठीक से ना लगाया हो तो इससे चेहरे का पूरा लुक बिगड़ सकता है। वहीं कई लड़कियों को लगता है कि आई लाइनर सिर्फ एक ही तरीके से लगाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको आई लाइनर लगाने के लिए 6 बेहतरीन तरीके बताएंगे -
कैट स्टाइल आईलाइनर
कैट स्टाइल आईलाइनर लुक के लिए आँखों के निचले और ऊपर के दोनों हिस्सों में काजल और लाइनर लगाकर विंग्स बनाए। इसके बाद आई ब्रश से ब्लेंड करके कैट आई का लुक दें।
डबल विंग्ड आईलाइनर
डबल विंग्ड आईलाइनर स्टाइल में आंख के ऊपरी और निचले हिस्सों में डबल आईलाइनर लगाना पड़ता है। दोनों तरफ लाइनर लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि दोनों विंग्स में थोड़ा सा गैप होना जरूरी है। गैप के बाद आपका लाइनर काफी अच्छे तरीके से दिखेगा।
स्मोकी आईलाइनर
स्मोकी आईलाइनर स्टाइल को लगाने के लिए पहले आंख में नार्मल आईलाइनर लगा लें। उसके बाद आई शैडो ब्रश से ग्रे, ब्राउन या ब्लैक कलर का आई शैडो लगाकर उसे अच्छे से ब्लेंड कर लें।
रेट्रो स्टाइल लाइनर
यह स्टाइल बॉलीवुड डीवाज़ के बीच काफी लोकप्रिय है। इसे लगाने के लिए आँखों के ऊपरी हिस्से में लिक्विड लाइनर लगाएं और कॉर्नर तक कई कोट लगाएं। इसे सूखने दें और उसके बाद विंग खींचे और लाइनर से जोड़ें। इसके बाद ऊपरी पलकों को मस्कारे के कई कोट दें।
मल्टीकलर्ड आईलाइनर
मल्टीकलर्ड आईलाइनर स्टाइल देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है जिसमें आँखों के निचे दूसरा और ऊपर दूसरा रंग लगा लेने से एक नया लुक सामने आता है। मल्टीकलर आईलाइनर लगाते टाइम एक बात का ध्यान रखें कि ब्राउन शेड्स का इस्तेमाल इस आईलाइनर स्टाइल में करने से बचें।
मेटैलिक आई लाइनर
मेटैलिक आईलाइनर स्टाइल के लिए मेटैलिक आईलाइनर की जरूरत पड़ती है। इस स्टाइल की खास बात यह है कि ये लगाने के बाद दिखने में बहुत शाइन करता है। इसके लिए आप मेटैलिक आईलाइनर पेंसिल को आंखों के ऊपरी हिस्से पर अंदर की ओर लगाएँ।