Skin Care Tips: अब चुटकियों में मिलेगा अनईवन स्किन टोन से छुटकारा, अप्लाई करें ये होममेड फेसपैक

By Ek Baat Bata | Feb 01, 2025

अनईवन स्किन टोन एक कॉमन समस्या है। लेकिन यह आपके फेस की सुंदरता को बिगाड़ने का काम कर सकती है। इस तरह की स्किन होने पर त्वचा कहीं ज्यादा डार्क हो जाती है, तो कहीं पर लाइट रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए आप घरेलू फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको अप्लाई करने से आपको अनईवन स्किन टोन से छुटकारा मिल सकता है।

ऐसे बनाएं ये फेसपैक
इस फेसपैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले चावन को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। जब चावल पक जाएं, तो इसको ठंडा होने के लिए रख दें और साथ ही इसका पानी भी ब्लेंड कर लें। ब्लेंड करने के बाद गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इसको एक कटोरी निकालें और एक टमाटर का गूदा चावल के पेस्ट में मिलाएं। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। इस तरह से आपका फेसपैक बनकर तैयार हो जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई
इस फेस पैक को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। आप फेस को साफ करने के लिए फेसवॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर किसी अच्छे क्लींजर से चेहरे को साफ कर सकते हैं। वहीं अगर आप अपने चेहरे पर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स नहीं लगाते हैं, तो सबसे पहले चेहरे को पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं। फिर थोड़े से दूध में रुई डिप करके अपने पूरे फेस पर रुई अच्छे से फेरकर चेहरे को साफ करें। अब साफ चेहरे पर फेसपैक अप्लाई करें और इसको लगाने के कम से कम 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।

ऐसे हटाएं फेसपैक
 जब यह फेसपैक अच्छे से सूख जाएं, तो सबसे पहले अपने हाथों को गीला करें और फिर सर्कुलर मोशन चेहरे की मसाज करते हुए इस पैक को साफ करना है। आखिरी में चेहरे को पानी से अच्छे से धोएं और फिर फेस पर गुलाब जल अप्लाई करें।