Homemade Facial: नवरात्रि से पहले फेस पर दिखेगा गजब का ग्लो, हर कोई पूछेगा आपके ये राज

By Ek Baat Bata | Oct 02, 2024

नवरात्रि के पहले दिन व्रत रखने के बाद आप सुंदर लगना चाहती है, जिससे कि हर कोई आपके चेहरे का निखार पूछें। इसके लिए कई लोग पार्लर भी जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है और पार्लर नहीं जा सकती हैं। तो आप घर पर भी फेस क्लीन और फेशियल कर सकती हैं। क्योंकि आज हम आपको घर पर ही फेशियल करने का ऐसा खास तरीका बताने वाले हैं। जिससे कि आपके चेहरे का निखान पूरे 9 दिनों तक बना रहेगा।

नवरात्रि से पहले और बीच के दिनों में आप इस नुस्खे को अपना सकती हैं। जिससे कि चेहरे का निखार और भी बढ़ जाए। हालांकि इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फेस पर निखार पाने के लिए हम पार्लर जाते हैं और हजारों-रुपए का फेशियल कराते हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर पर और बहुत ही सस्ते में फेशियल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आपके फेस पर चमक भी आएगी और आपका पार्लर का पैसा भी बच जाएगा।

फेस क्लीन
पपीता- 1 चम्मच (गूदा)
शहद- 1 चम्मच
चीनी का बूरा- 1 चम्मच

इस तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर अपने फेस पर अप्लाई करें। अब इसको क्लीन करना है। इससे आपके फेस की सफाई होगी और साथ ही आपकी त्वचा की स्क्रबिंग होगी। इन तीनों चीजों को 5 मिनट तक स्क्रब करें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

फेशियल
चावल का आटा- 2 चम्मच
बेसन- 1 चम्मच
शहद- 2 चम्मच
हल्दी- 1/3 चम्मच
कच्चा दूध- जरूरत अनुसार

सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा, बेसन और शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
फिर इसमें हल्दी और जरूरत अनुसार कच्चा दूध डालकर गाढ़ा मलाई जैसा स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
अब आप इस फेस पैक से अपने चेहरे पर एक पतली सी लेयर अप्लाई करें।
इसके बाद इस फेसपैक को करीब 10-15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
फिर फेस को गीले कपड़े से पोछ लें।
फेस को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
अगर आपको ठंडा या नॉर्मल पानी से समस्या नहीं है, तो इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे रखें स्किन का ख्याल
फेशियल करने के बाद आप अपनी त्वचा को मॉइस्चराइजर या फिर किसी हाइड्रेटिंग क्रीम का इस्तेमाल करें। वहीं अगर आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करती हैं, तो सीरम फेस पर लगाएं और त्वचा को हाइड्रेट रखें। स्किन को हाइड्रेट रखने का यह बेहतर तरीका है।