Bouncy Hair: इन दो चीजों के इस्तेमाल से घने और बाउंसी होंगे आपके बाल, ऐसे करें हेयर केयर

By Ek Baat Bata | Apr 02, 2024

सिल्की और बाउंसी बाल आखिर किसे नहीं अच्छे लगते हैं। लेकिन इसके लिए बालों की बहुत देखभाल करनी होती है। हांलाकि इसके लिए मार्केट में आपको ढेर सार हेयर केयर प्रोडक्ट्स भी आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन मार्केट में मिलने वाले इन हेयर केयर प्रोडक्ट्स में अनेक तरह का केमिकल मिला होता है। जो बालों को अधिक रूखा और बेजान बना देते हैं। बालों को सही मात्रा और नेचुरल तरीके से पोषण न मिलने पर बालों संबंधी कई समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में आप घर पर मौजूद चीजों से अपने बालों को पूरा पोषण दे सकती हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपने बालों को शिल्की और शाइनी बनाना चाहती हैं, तो आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे हेयर केयर ट्रीटमेंट पर खर्च होने वाले पैसे भी बच जाएंगे। साथ ही घरेलू नुस्खे की मदद से आपको बेहतर रिजल्ट भी देखने को मिलेगा।

बालों को पोषण देने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
केले- 2  
दही- 2 से 4 चम्मच 

बालों में केला लगाने का फायदा
बता दें कि केला दो मुंहे बालों को कम करने में सहायक होता है।
केले को मैश कर बालों में अप्लाई करने से बाल स्मूथ और शाइनी होते हैं।
केले के इस्तेमाल से बालों की फ्रिजीनेस कम होती है।

बालों में दही को लगाने का फायदा
दही बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है।
दही में विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ में कच्चा दूध लगाने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है।

ऐसे बनाएं बालों को सिल्की और बाउंसी
बालों को पोषण देने के लिए एक बाउल में 2 केले मैश कर लें।
फिर इसमें 2-4 चम्मच दही डालकर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
इसके बाद ब्रश की मदद लेकर हेयर मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में लगा लें।
करीब 1 घंटे तक इस हेयर मास्क को बालों में लगा रहने दें।
फिर साफ पानी की मदद से बालों और स्कैल्प को धो लें।
आप चाहें तो बालों को धोने के लिए शैंपू या कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सप्ताह में करीब दो बार इस नुस्खे का उपयोग किया जा सकता है।
लगातार इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से बाल सिल्की और बाउंसी नजर आएंगे।