नैचुरली स्ट्रेट बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड हेयर पैक
By Ek Baat Bata | Aug 21, 2021
हर महिला चाहती है कि उसके लंबे, काले और घने बाल हों। आजकल महिलाऐं पार्लर जाकर बालों की स्ट्रेटनिंग करवाती हैं। लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स से बालों को नुकसान पहुँचता है। स्ट्रेटनिंग के कुछ दिनों बाद ही बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। अगर आप भी अपने बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं तो आपको अपना मन दबाने की जरूरत नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको बाल स्ट्रेट करने का नेचुरल तरीका बताने जा रहे हैं। जी हाँ, आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब के सिरके से अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। एप्पल साइडर विनेगर से बने हेयर पैक से बालों को काफी हद तक स्ट्रेट किया जा सकता है। इसके साथ ही इस हेयर पैक को लगाने से बाल मजबूत और शाइनी भी बनते हैं। आइए जानते हैं एप्पल साइडर विनेगर हेयर पैक को बनाने का तरीका -
सामग्री
केला - 1
एप्पल साइडर विनेगर - 2 बड़े चम्मच
शहद - 3 बड़े चम्मच
एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
विधि
- एक बाउल में केले को मैश कर लें। अब इसमें एप्पल साइडर विनेगर, एलोवेरा जेल और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- इस हेयर स्ट्रेटनिंग पैक को लगाने से पहले बालों को अच्छे से वॉश करके सुखा लें।
- अब अपने बालों की बीच से पार्टिंग करके दो हिस्सों में बाँट लें।
- बालों के छोटे-छोटे हिस्सों में इस पैक को लगाएं और इसके बाद कंघी करें, जिससे बाल उलझे नहीं।
- इसके बाद बालों की लेंथ पर पैक लगाकर 2-3 घंटे के लिए सूखने दें। लेकिन ध्यान दें कि पैक को पूरी तरह नहीं सुखना है।
- इसके बाद बालों को पहले सादे पानी से और फिर शैंपू से धो लें।
- यह हेयर पैक लगाने से आपके बाल स्ट्रेट और शाइनी नजर आएंगे।
- हालाँकि, अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए हफ्ते में एक बार इस स्ट्रेटनिंग पैक का इस्तेमाल जरूर करें।