यह है कुछ चमत्कारी घरेलू नुस्खे जिनसे चेहरे के बाल हो जाएंगे एकदम गायब

By Ek Baat Bata | Jul 17, 2020

महिलाओं की खूबसूरती दर्शाने के लिए उनके शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है उनका चेहरा। चेहरे की खूबसूरती महिलाओं के लिए और आजकल की लड़कियों के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखती है। वह किसी भी हाल में अपने चेहरे और उसकी खूबसूरती के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहती। लेकिन कभी-कभी उनके चेहरे को कुछ चीजें भद्दा और बुरा बना देती हैं जैसे कि चेहरे पर अनचाहे बाल इनकी खूबसूरती पर एक दाग की तरह होता है। चेहरे पर से अनचाहे बाल हटाने के लिए कई महिलाएं ट्रेडिंग वैक्स का सहारा लेती हैं। साथ ही कई महिलाएं ब्लीच क्रीम या अन्य उपाय  अपनाती हैं। 

हालांकि इन तरीकों से चेहरे के बाल तो साफ हो जाते हैं लेकिन कई बार यह तरीके चेहरे के लिए खतरनाक या घातक साबित होते हैं। ऐसे में लड़कियों के मन में बार-बार बस यही सवाल आता है कि वह अपने चेहरे से अनचाहे बाल किस तरह से हटाए। इसीलिए आज हम आपको चेहरे से बाल हटाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिसके लिए ना आपको पार्लर जाना पड़ेगा और ना ही महंगी ट्रीटमेंट्स लेने पड़ेंगे। घरेलू नुस्खों से ही आप अपने चेहरे से अनचाहे बाल हटा सकते हैं।

महिलाओं के चेहरे पर बाल होने के कारण:

हार्मोनल बदलाव 

कई बार हारमोंस में बदलाव होने के कारण भी महिलाओं के चेहरे पर बाल हो जाते है। मासिक धर्म शुरू होने या खत्म होने के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। इसके अलावा, जब पहली बार किसी लड़की को मासिक धर्म शुरू होते हैं और मेनोपॉज के समय भी हार्मोनल बदलाव होते है जिससे चेहरे पर बालेआने की परेशानी शुरू हो जाती है।

एंड्रोजन का बढ़ना 

 एंड्रोजन एक तरह का पुरुष हार्मोन होता है, जो कुछ मात्रा में महिलाओं में भी मौजूद होता है। जब महिलाओं के अंदर एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है तो उसके चेहरे और शरीर पर ज्यादा मात्रा में अनचाहे बाल आना शुरू हो जाते हैं। यह हार्मोन मेनोपॉज के वक़्त ज़्यादा बढ़ने की आशंका हो सकती है।

आनुवांशिकता 

यदि आपके परिवार में लंबे समय तक किसी भी व्यक्ति हो चेहरे और अन्य शरीर पर अनचाहे बाल होने की समस्या हो रही हो तो यह समस्या परिवार के और सदस्यों को या पीढ़ी दर पीढ़ी आगे लोगों को भी हो सकती है क्योंकि शरीर पर अनचाहे बाल होने की समस्या आनुवांशिक होती है।


मेकअप या क्रीम के कारण 

कई बार महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने या उन्हें जरूरत से ज्यादा बढ़ाने के लिए कई तरह के मेकअप और क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। तरह-तरह की क्रीम लगाने से या मेकअप करने से भी चेहरे पर अनचाहे बाल होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं क्योंकि चेहरे पर इस्तेमाल होने वाली क्रीम और मेकअप सभी में केमिकल होते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर अनचाहे बाल होने की परेशानी हो सकती है।


दवाइयां 

यदि आप ज्यादा दवाइयों का सेवन करते हैं तो यह दवाइयां भी आपकी चेहरे पर अनचाहे बालों का कारण बन सकती है। कभी-कभी दवाओं के साइड इफेक्ट से भी चेहरे पर अनचाहे बाल होने की समस्या सामने आ जाती है। मार्केट में कुछ ऐसी दवाएं मौजूद है जो कि शरीर में एंड्रोजन की मात्रा बहुत ही तेजी से बढ़ा देती है जिसकी वजह से शरीर पर अनचाहे बाल आने लगते हैं। इसलिए, जब भी दवाइयां लें, डॉक्टर से पूछकर लें और किसी दवा को खाने के बाद अगर आपको अपने शरीर में कुछ परिवर्तन या असहजता महसूस हो, तो बिना देर करते हुए डॉक्टर से बात करें।


चेहरे पर से बाल हटाने के नुस्खे:

1.पपीता और हल्दी

सामग्री: 
दो चम्मच कच्चे पपीते का पेस्ट
आधा चम्मच हल्दी पाउडर

विधि:
1.सबसे पहले कच्चे पपीते को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
2.सके बाद इन टुकड़ों को अच्छी तरह से पीसकर इनका पेस्ट बना लें।
3. पपीते के टुकड़ों के द्वारा बनाए गए इस बीच में आधा चम्मच हल्दी पाउडर अच्छी तरह से मिला लें।
4 .अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं साथी ध्यान रखेंगे चेहरे पर जहां-जहां अनचाहे बाल है आप उस स्थान पर इस पेस्ट को अच्छी तरह से लगाएं।
5.इसके बाद इस पेस्ट से अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह से मालिश करें उसके बाद इसे पानी से धो ले।
6 .अच्छे परिणाम के लिए आप हफ्ते में एक या दो बार इस मिश्रण को जरूर लगाए।


कच्चा पपीता आपके चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि इसके अंदर पपाइन होता है, जो बालों के रोम छिद्रों को फैलाता है, जिसके कारण बाल गिरने लगते हैं साथ ही यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने का भी काम करता है।कच्चे पपीते की खास बात यह है कि यह हर तरह की त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।


2. दलिया और केला:

सामग्री:
दो चम्मच दलिया
एक पका हुआ केला

विधि:
1.सबसे पहले हुए केले को अच्छी तरह से एक बर्तन में मसल लें।
2 . सके बाद दलिया और मसले हुए केले को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
3 . इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह से मालिश करें
4.चेहरे पर जहां-जहां बाल हैं, वहां इससे मालिश करने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
5 .अच्छे प्रभाव के लिए आप इस मिश्रण को हफ्ते में दो बार अवश्य इस्तेमाल करें।
6 .चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के साथ-साथ यह पेस्ट आपके चेहरे पर चमक भी ला सकता है।


दलिया और केले का मिश्रण हमारे चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि दलिये में एवेंथ्रामैमाइड होता है जो एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट होता है।इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन व खुजली की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाती है।इसलिए, इस दलिये के पैक को स्क्रब की तरह उपयोग करने से न सिर्फ आपके चेहरे के अनचाहे बाल निकलेंगे, बल्कि आपकी त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड भी होगी।यह मिश्रण हर तरह की त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।


3. चीनी, नींबू और शहद


सामग्री:

दो चम्मच चीनी
दो चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच शहद
एक या दो चम्मच मक्की का आटा या मैदा
पानी जरूरत के अनुसार
वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़ा


 विधि:
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए चीनी नींबू शहद आटा या मैदा बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं।

1.सबसे पहले नींबू का रस, चीनी और शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।

2 इस मिशन को तैयार करने के बाद इसे दूर से 3 मिनट तक गैस पर गर्म करने के लिए रख दें।
3 गर्म होने से यह मिश्रण वैक्स की तरह चिपचिपा हो जाएगा।
4 मिश्रण को पतला करने के लिए आप इसमें पानी मिला सकते हैं।
5 गरम किए गए इस मिश्रण को गैस से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें।
6 जब यह मिश्रण अच्छी तरह से ठंडा हो जाए फिर चेहरे पर जहां-जहां अनचाहे बाल हैं, वहां आप मक्की का आटा या मैदा लगाएं।
7 उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं
8 आप वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़े की मदद से चेहरे के बाल को निकाल सकते हैं।
9 चेहरे के अनचाहे बाल साफ करने के लिए यह मिश्रण वैक्सिंग की तरह काम करता है।
10 बस फर्क इतना है कि इसमें सभी प्राकृतिक और घरेलू सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है।


4.अंडे का सफेद हिस्सा और मक्की का आटा


सामग्री

एक अंडा
एक चम्मच मक्की का आटा
एक चम्मच चीनी

 विधि:

1 पहले अंडे को तोड़कर उसका सफेद हिस्सा अलग कर लें।
2 अंडे के सफेद हिस्से को निकालकर उसके अंदर चीनी और मक्के के आटे को अच्छी तरह से मिलाएं।
3 इस पेस्ट को तब तक अच्छी तरह से मिलाते रहे जब तक यह अच्छी तरह से मिक्स ना हो जाए।
4 अब इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं, जहां आपके अनचाहे बाल हैं।
5 इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 20 से 25 मिनट तक सूट में दे और जब यह सूख जाए तो इसे सादा पानी से अच्छी तरह से धो ले।
6 अच्छे परिणाम के लिए आप इस पेज का हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
7 अंडे का सफेद हिस्सा अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
8 यह संवेदनशील त्वचा के लिए नहीं है और न ही उन लोगों के लिए, जिन्हें कील-मुंहासे जल्दी आते हैं।


5. तुलसी और प्याज:


सामग्री:
दो प्याज
मुट्ठीभर तुलसी के पत्ते

विधि:
1 प्याज से पतली पारदर्शी परत को निकालें और तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह से कुचल लें।
2 अब इन दोनों सामग्रियों को मिक्सी में डालकर इनका पेस्ट बना लें।
3 अब इस पेस्ट को अपने चेहरे के अनचाहे बालों पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और इसे सूखने तक चेहरे पर लगा रहने दें।
4 जब यह पोस्ट अच्छी तरह से सूख जाए तो फिर इसे साधा पानी से धो लें।
5 आप एक महीने तक हर हफ्ते एक से दो बार इसे लगा सकते हैं।
6 यह चेहरे के बाल हटाने का एक अच्छा तरीका है और यह कई वर्षों से इस्तेमाल किया जा रहा है।
7 बहुत कम लोगों को पता है कि प्याज त्वचा, बाल और स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है
8 तुलसी भी स्वास्थ्य और त्वचा के लिए गुणकारी है। जब ये दोनों मिल जाते हैं, तो फायदा दोगुना हो सकता है।इस पेस्ट को हर तरह की त्वचा वाले लोग लगा सकते हैं।