चाहे कोई भी मौसम हो स्किन को हर मौसम में पर्याप्त नमी की जरूरत होती है। स्किन को नमी देने के लिए एक अच्छा मॉइश्चराइजर बेहद काम आता है। इसलिए हम सभी अपनी स्किन केयर के लिए मार्केट से लाए हुए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। जबकि आप इसको खुद भी बना सकते हैं। आप मौसम के हिसाब को देखते हुए जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर बना सकती हैं। क्योंकि जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लाइटवेट और नॉन ग्रीसी होता है।
वहीं जेल मॉइश्चराइजर स्किन में जल्दी अब्जॉर्ब होता है। इससे आपकी स्किन में चिपचिपी महसूस नहीं होती है। क्योंकि यह वॉटर बेस्ड होता है और ऑयली स्किन से लेकर कॉम्बिनेशन स्किन को बिना हैवीनेस या ऑयल के हाइड्रेटेड रखता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर पर ही जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।
खीरे का जेल मॉइश्चराइजर
गर्मियों में यह जेल माइश्चराइजर आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने में सहायता करता है। इससे आपकी स्किन को पर्याप्त हाइड्रेशन मिलता है। वहीं धूप से झुलसी स्किन के लिए खीरा काफी अच्छा माना जाता है।
सामग्री
आधा खीरा
एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
नारियल का तेल- 1 छोटा चम्मच
मिंट एसेंशियल ऑयल- 3-4 बूंदें
ऐसे बनाएं खीरे से जेल मॉइश्चराइजर
सबसे पहले खीरे को पीसकर छान लें और इसका ताजा जूस निकाल लें।
फिर एक कटोरी में खीरे के जूस को एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करें।
इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल और नारियल तेल डालकर अच्छे से मिलाएं।
आप इसको फ्रिज में भी स्टोर करके हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्रीन टी और एलोवेरा जेल मॉइश्चराइज़र
बता दें कि ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है। इसलिए इसे डल और एजिंग स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यह फाइन लाइन्स को कम करने के साथ स्किन को ग्लो देता है।
सामग्री
एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
ग्रीन टी- 1 बड़ा चम्मच तैयार की हुई
बादाम का तेल- 1 छोटा चम्मच
लैवेंडर या टी ट्री ऑयल- 2 बूंदें
ऐसे बनाएं जेल मॉइश्चराइजर
सबसे पहले ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें।
अब एलोवेरा जेल को ग्रीन टी के साथ एक कटोरे में मिलाएं।
अब बादाम का तेल और एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
इसे एक कंटेनर में स्टोर करें और हर दिन इस्तेमाल करें।
फ्लैक्ससीड जेल मॉइश्चराइज़र
फ्लैक्स सीड्स जेल एक नेचुरल बोटाक्स की तरह काम करता है। यह आपकी स्किन को ज्यादा फर्म बनाता है। इससे न सिर्फ स्किन टाइट होती है, बल्कि यंगर भी नजर आती है। इससे त्वचा को हाइड्रेशन मिलता है।
सामग्री
फ्लैक्स सीड्स- 2 बड़े चम्मच
पानी- 1 कप
शहद- आधा चम्मच
जोजोबा तेल या बादाम का तेल- 1 चम्मच
ऐसे बनाएं जेल मॉइश्चराइज़र
सबसे पहले फ्लैक्स सीड्स को पानी में कम से कम 5-7 मिनट के लिए उबालें। जब तक कि यह जेल की तरह गाढ़ा न हो जाए।
अब महीन जाली या फिर कपड़े से इसको छान लें।
इसको ठंडा करने के बाद इसमें तेल और शहद डालकर मिक्स करें।
इस तरह से जेल बनकर तैयार है, इसे एक साफ कंटेनर में स्टोर करें और हर दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।