सर्दियों के मौसम में हम सभी को एक्स्ट्रा स्किन केयर की जरूरत होती है। क्योंकि यह मौसम हमारी त्वचा को भी नुकसान पहुंचाता है। सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवा हमारी स्किन की नमी को सोख लेती है। जिससे स्किन ड्राई और डल हो जाती है। सर्दियों में चेहरे पर डार्कनेस और होंठ फटने लगते हैं। सर्दियों के मौसम में होंठ भी ज्यादा फटते हैं, इसलिए इनकी केयर के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ट्राई करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगेगा। इन नुस्खों को आजमाने से आपके होंठ कम फटेंगे और यह सॉफ्ट और पिंक बने रहेंगे।
गुलाब की पंखुड़ियां और दूध
गुलाब की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट होती है। वहीं दूध स्किन में नमी पैदा करता है। ऐसे में आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल अपने लिप्स के लिए कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का कोई केमिकल मौजूद नहीं होता है।
लिप्स पर लगाएं गुलाब की पंखुड़ियां और दूध
गुलाब की पंखुड़ियों को अलग कर लें।
फिर इन पंखुड़ियों को पानी से साफ कर लें और 2 चम्मच दूध के साथ पीस लें।
अब इसको अपने लिप्स पर लगाएं और फिर करीब 5 मिनट बाद साफ कर लें।
इसको अप्लाई करने के कुछ समय बाद ही आपके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी नजर आने लगेंगे।
एलोवेरा जेल और शहद
बता दें कि एलोवेरा जेल त्वचा के लिए अच्छा होता है। इसलिए आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एलोवेरो जेल के साथ आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे लिप्स पर नमी बनी रहेगी।
ऐसे इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल और शहद
सबसे पहले एक कटोरी में फ्रेश एलोवेरा जेल निकालना है।
अब इसमें 1 चम्मच शहद डालें और दोनों को अच्छे से मिक्स करें।
फिर इसको लिप्स पर लगाएं।
लिप्स पर यह लगाने के 5 मिनट बाद होंठ साफ कर लें।
इसको लगाने से होंठ पर सॉफ्टनेस आ जाएगी।
इस नुस्खे को ट्राई करने से आपके लिप्स सॉफ्ट हो जाएंगे। इससे आपको मार्केट से लिप बाम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आपके होंठ सर्दी से बचे रहेंगे। अगर आपको कोई समस्या है, तो पैच टेस्ट जरूर करें। लेकिन इसे ट्राई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना न भूलें।