Beauty Tips: घर पर जिनसेंग की मदद से बनाएं एंटी-एजिंग सीरम, मिलेगी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन

By Ek Baat Bata | Feb 24, 2025

जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है तो इसका असर सीधा आपकी स्किन पर पड़ता है। उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा पर रिंकल्स और फाइन लाइंस आने लगती हैं। इन संकेतों को दूर करने के लिए मार्केट में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि आप इसका नेचुरल उपाय भी ढूंढ सकते हैं। मसलन, जिनसेंग की सहायता से घर पर ही आप एंटी-एजिंग सीरम बना सकते हैं। क्योंकि जिनसेंग एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसलिए यह फ्री रेडिकल्स से लड़ने, कोलेजन प्रोडक्ट को बूस्ट करने में सहायता करता है।

इसके इस्तेमाल से त्वचा की फ्लेक्सिबिलिटी बेहतर होती है और स्किन अधिक यंगर नजर आती है। बता दें कि आप जिनसेंग को कुछ अन्य स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स के साथ मिक्स करके एंटी-एजिंग सीरम तैयार कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जिनसेंग की मदद से एंटी-एजिंग सीरम बनाने के आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऐसे बनाएं एंटी-एजिंग सीरम
जिनसेंग उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकने में सहायक होती है। वहीं एलोवेरा के सूदिंग गुण हमारी त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और त्वचा को रिजुविनेट भी करता है। विटामिन ई ऑयल फ्री रेडिकल्स से लड़ने के साथ स्किन डैमेज को भी रिपेयर करने का काम करता है।

सामग्री
जिनसेंग पाउडर- 1 चम्मच 
एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच 
विटामिन ई ऑयल- 1 चम्मच

एंटी-एजिंग सीरम बनाने का तरीका
जिनसेंग पाउडर को एलोवेरा जेल के साथ अच्छे से मिक्स करें।
इसमें विटामिन ई ऑयल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
अब इसको एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।
पहले अपने फेस को साफ करें और फिर इस सीरम को अप्लाई करें।

जिनसेंग और शहद से बनाएं एंटी-एजिंग सीरम
बता दें कि जिनसेंग ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और त्वचा की इलास्टिसिटी को इंप्रूव करता है। इससे आपकी त्वचा अधिक यंगर नजर आती है और कच्चा शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है। जो त्वचा को हाइड्रेटेड करता है और इससे आपकी त्वचा ज्यादा स्मूथ और सॉफ्ट नजर आती है। वहीं आपकी स्किन को गुलाब जल रिफ्रेशिंग अहसास करवाता है।

सामग्री
जिनसेंग पाउडर- 1 चम्मच 
कच्चा शहद- 1 बड़ा चम्मच 
गुलाब जल- 1 बड़ा चम्मच 

ऐसे बनाएं
सबसे पहले जिनसेंग पाउडर को शहद के साथ तब तक मिक्स करें और जब तक यह चिकना पेस्ट न मिल जाए।
अब इसमें जरूरतनुसार गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
इस तरह से सीरम बनकर तैयार है और आप इसको कांच के जार में स्टोर करें।
अब चेहरा साफ करके इसको अप्लाई करें और खासकर फाइन लाइन्स पर फोकस करें।

जिनसेंग और ग्रीन टी से बनाएं एंटी-एजिंग सीरम
ग्रीन टी पॉलीफेनोल से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में सहायता करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं और यह रेडनेस और सूजन को कम करता है। ग्लिसरीन एक ह्यूमेक्टेंट है, यह त्वचा के हाइड्रेशन को बनाए रखता है।

सामग्री
जिनसेंग पाउडर- 1 चम्मच 
तैयार की हुई ग्रीन टी- 1 बड़ा चम्मच 
तैयार की हुई ग्रीन टी- 1 बड़ा चम्मच

ऐसे बनाएं
सबसे पहले एक कप ग्रीन टी बनाएं और फिर इसको ठंडा होने के लिए रख दें।
अब जब ग्रीन टी ठंडी हो जाए, तो इसमें जिनसेंग पाउडर मिलाएं।
फिर इसमें ग्लिसरीन मिलाएं और अच्छे से इसको मिक्स कर लें।
इसको एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
फिर फेस क्लीन करने के बाद तैयार सीरम को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।