जिस तरह से हम सभी अपने बालों का ध्यान रखते हैं। ठीक वैसे ही जरूरी होता है कि हम अपनी स्किन का भी ध्यान रखें। क्योंकि जब आपकी स्किन सही रहेगी। तभी आप खूबसूरत और जवां लगेंगी। कई लड़कियां स्किन केयर को अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करती हैं। वह समय-समय पर पार्लर जाती हैं और ट्रीटमेंट लेती हैं। इसके अलावा कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करती हैं।
लेकिन कई बार कुछ इंग्रीडिएंट हमारी त्वचा को सूट नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट में केमिकल की मात्रा ज्यादा होता है। इसके अलावा मार्केट में मिलने वाले टोनर में भी कई ऐसी चीजें मिलाई जाती हैं, जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। लेकिन अब आपको टोनर मार्केट से खरीदने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप घर पर ही आसानी से टोनर बनाकर तैयार कर सकती हैं।
एलोवेरा टोनर
बता दें कि एलोवेरा बालों के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जो त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करने का काम करता है। इसका टोनर बनाकर आप अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।
टोनर बनाने की सामग्री
एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
गुलाब जल- आधा कप
टोनर बनाने का तरीका
एक कटोरी में आधा कप गुलाब जल ले लें।
फिर उसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालकर छलनी की मदद से छान लें।
अब इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर कर रख लें।
सुबह ऑफिस आदि जाने के लिए जब तैयार को तब इसका उपयोग करें। या फिर आप चाहें तो रात में भी इसे अप्लाई कर सकती हैं।
कोकोनट वाटर और मिल्क टोनर
कोकोनट वाटर त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। इसके चेहरे पर अप्लाई करने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है वहीं मिल्क त्वचा को सॉफ्ट बनाने का काम करता है।
कोकोनट वाटर और मिल्क टोनर सामग्री
कोकोनट वाटर- 1 कप
मिल्क- 1 कप
टोनर बनाने का तरीका
एक बाउल में नारियल पानी और दूध लें।
इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
फिर इसे फ्रिज में स्टोर करने के लिए रख दें।
आप चाहें तो इसे स्प्रे बोतल में भी रख सकती हैं।
अब इस टोनर को कॉटन की मदद से अपने फेस पर अप्लाई कर सकती हैं।
इससे आपकी त्वचा ग्लोइंग और हाइड्रेट रहेगी।