Skin Care Tips: टैनिंग से काली पड़ गई स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए अप्लाई करें मसाज क्रीम, जानें बनाने का तरीका

By Ek Baat Bata | Apr 16, 2024

सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी स्किन को खास केयर की जरूरत होती है। क्योंकि तेज धूप और बदलते मौसम के कारण फेस पर टैनिंग दिखने लगती है। इसको हटाने के लिए हम सभी अलग-अलग कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई लोग कुछ खास ट्रीटमेंट करवाते हैं।
 
जिसको कराने के बाद लगता है कि टैनिंग की समस्या कम हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होता है। इसके लिए बेस्ट है कि आप टैनिंग की समस्या से बचने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको फेस क्रीम बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

फेस क्रीम की सामग्री
कॉफी-1 चम्मच
दही- 1 चम्मच
एसेंशियल ऑयल- 2-3 बूंदे

ऐसे बनाएं फेस क्रीम
फेस क्रीम बनाने के लिए एक कटोरी में कॉफी ले ली।
फिर इसमें दही को मिक्स करें।
इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
इन सबको अच्छे से मिक्स करें।
अब इसको चेहरे पर अप्लाई करें और 10 मिनट तक लगा रहने दें।
इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें और सनस्क्रीन लगा लें।
इसे लगाने से आपकी त्वचा की टोन इवन नजर आएगी। साथ ही टैनिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी।

फेस मसाज क्रीम के फायदे
इसे बनाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए टैनिंग के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। हांलाकि कुछ महिलाएं इसका स्क्रब बनाकर भी इस्तेमाल करती हैं। जिससे की टैनिंग की समस्या से बचा जा सके।

स्किन के लिए दही काफी अच्छा होता है। इसलिए इसको फेस पर लगाना चाहिए, क्योंकि इसमें प्रोटीन की अधिक मात्रा पायी जाती है। जो त्वचा को इवन रखने में मदद करता है। इसको अप्लाई करने से दाग-धब्बे नजर नहीं आते हैं। वहीं दही गर्मियों के मौसम में फेस को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

आप चाहें तो फेस पर एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस ऑयल का इस्तेमाल सिर्फ क्रीम को सॉफ्ट बनाने और खुशबू के लिए किया जाता है। आप एसेंशियल ऑयल का क्रीम में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी।

इन बातों का रखें ख्याल
ड्राई स्किन पर कॉफी का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
ऑयली स्किन पर दही का इस्तेमाल कम करना चाहिए। जिससे की आपकी त्वचा पर ज्यादा ऑयल न नजर आए।
किसी तरह की स्किन एलर्जी या प्रॉब्लम होने पर बिना एक्सपर्ट्स की सलाह के किसी भी चीज को फेस पर नहीं लगाना चाहिए।