Dark Circles: चुटकी भर केसर डार्क सर्कल्स की कर देगा छुट्टी, स्किन पर आएगा नेचुरल ग्लो

By Ek Baat Bata | Feb 28, 2025

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आपके चेहरे को थका और बेजान दिखाता है। डार्क सर्कल्स की समस्या होने पर हम सभी क्रीम्स और उपायों का सहारा लेते हैं। लेकिन आप नेचुरल तरीके से भी डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में आप केसर को अपनी स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। केसर में विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। आप डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

वहीं केसर में कुछ अन्य स्किन केयर इंग्रीडिएंट मिलाकर बेस्ट रिजल्ट पा सकती हैं। क्योंकि यह पूरी तरह से नेचुरल होता है। इसलिए इससे आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। इससे न सिर्फ डार्क सर्कल्स कम होंगे, बल्कि आपकी स्किन भी नेचुरल तरीके से ग्लो करेगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि डार्क सर्कल्स खत्म करने के लिए आप किन तरीकों से केसर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

केसर और बादाम का तेल
डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए आप केसर और बादाम के तेल को मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं। बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और अंडर आई एरिया को रिपेयर करने में सहायता करता है।

सामग्री
एक चम्मच बादाम का तेल
कुछ केसर के धागे

ऐसे करें इस्तेमाल
केसर के धागों को एक चम्मच बादाम के तेल में रातभर के लिए भिगोएं।
अब इस तेल को अपनी आंखों के नीचे लगाएं औऱ हल्के हाथों से मालिश करें।
इस उपाय को रोजाना अपना सकते हैं।

केसर और एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को आराम और नमी देता है। जबकि केसर पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाता है। इसी वजह से केसर और एलोवेरा जेल को मिक्स करें। इसको लगाने से डार्क सर्कल्स कम होते हैं।

सामग्री
एक चम्मच एलोवेरा जेल
केसर के कुछ धागे

ऐसे करें इस्तेमाल
एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें केसर डालकर मिक्स करें।
करीब 15 मिनट के लिए भिगोएं और उसको अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
अब धीरे-धीरे मसाज करें।
इसके बाद एक्स्ट्रा नमी के लिए इसको 20 मिनट फिर रात भर के लिए लगा रहने दें।
आप चाहें तो इस उपाय को रोजाना आजमा सकते हैं।

केसर आइस क्यूब
कोल्ड कंप्रेस पफीनेस को कम करने के अलावा स्किन को टाइटन करती हैं। वहीं गुलाब जल भी त्वचा को रिफ्रेशिंग फील कराता है और केसर आपके ब्लड फ्लो को बढ़ाता है। इससे डार्क सर्कल्स कम होता है।

सामग्री
आधा कप गुलाब जल
10-12 केसर के धागे

ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले गुलाब जल में 8-10 केसर के धागे डालकर रातभर के लिए भिगो दें।
अब इस मिश्रण को आइस क्यूब ट्रे में डालें और जमाएं।
फिर कुछ सेकेंड के लिए इसको अपनी आंखों के नीचे केसर युक्त आइस क्यूब को धीरे-धीरे रगड़ें।
हर सुबह ताजगी भरी सुबह के लिए उसका इस्तेमाल करें।