हर महिला व लड़की को मेकअप करना पसंद होता है। वहीं मेकअप महिलाओं को कॉन्फिडेंट करता है। मेकअप करने पर स्किन नेचुरली चिकनी और मॉइश्चराइज्ड लगती है। लेकिन इसके लिए अच्छी क्वालिटी वाला मेकअप होना चाहिए। जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रख सके। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना सोने से पहले क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराजिंग जरूर करना चाहिए।
वहीं मेकअप के लिए स्किन को तैयार करने के बाद कुछ ऐसे चीजें होती हैं, जो मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे कुछ प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाएं रखते हैं।
लैक्मे ल्यूमी फेस क्रीम विद मॉइश्चराइजर
लैक्मे ल्यूमी फेस क्रीम विद मॉइश्चराइजर, हाईलाइटर के साथ आता है। वहीं इसमें Hyaluronic acid भी शामिल है। जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है। इसके अलावा इसमें मौजूद नियासिनएमाइड मेकअप को ल्युमिनस फिनिश देने का काम करता है। त्वचा को नरिशमेंट करने के लिए विटामिन सी और विटामिन बी 6 भी होता है।
आयुर्वेदिक क्रीमी मैट माइक्रो मिनी लिपस्टिक
जस्ट हर्ब्स की तरफ से आयुर्वेदिक क्रीमी मैट माइक्रो मिनी लिपस्टिक किट में आपको भारतीय टोन के 16 शेड्स मिलते हैं। इसको एक बार अप्लाई करने पर यह 6 घंटों तक आपके होंठों की खूबसूरती को बनाए रखती है। इसमें आयुर्वेदिक फॉर्मूला शामिल है।
Maybelline कॉम्पैक्ट पाउडर
Maybelline कॉम्पैक्ट पाउडर आपके मेकअप को पसीने और उमस भरे मौसम से बचाता है। इसमें 16 घंटे तक ऑयल को कंट्रोल करने की क्षमता है और यह 92% तक आपके चेहरे के पोर्स को कवर कर लेता है। जिससे आपकी त्वचा को नेचुरल मैट लुक मिलता है और इस कॉम्पैक्ट पाउडर को सेंसिटिव स्किन वाली महिलाएं भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी एसपीएफ 32 पीए+++ आपको सूर्य की यूवी रेज से भी प्रोटेक्ट करता है। इसमें आपको 6 शेड्स मिलते हैं।
Maybelline न्यूयॉर्क मस्कारा
यह मस्कारा आई लैशेज को कर्ल करता है और लंबे समय तक आपकी लैशेज को मेंटेन रखता है। Maybelline न्यूयॉर्क मस्कारा वॉटरप्रूफ है और इसमें हाईली पिगमेंटेड कलर मिलता है। आप चाहें तो इसका रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको अप्लाई करने से आपकी आई लैशेज 75% से ज्यादा कर्ल नजर आती हैं।
सुगर फाउंडेशन स्टिक
बता दें कि यह फेस फाउंडेशन स्टिक बिल्ट इन ब्रश के साथ आता है। यह चेहरे के डार्क सर्कल, पोर्स और ब्लेमिशेज ट्रीटमेंट में काफी सपोर्ट करता है। यह एक बार अप्लाई करने पर फेस पर 24 घंटे तक टिका रहता है। इसको अप्लाई करने से आपका फेस खिला-खिला और बेदाग नजर आता है। स्पॉट कंसीलिंग के लिए हर स्किन टोन की महिलाएं इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।