Hairstyle For Short Hair: शॉर्ट हेयर के लिए बेस्ट हैं ये हेयर स्टाइल, साड़ी के साथ मिलेगा क्लासी लुक
By Ek Baat Bata | Jun 07, 2023
साड़ी के ऐसा आउटफिट है, जिसे आप किसी भी फंक्शन, शादी आदि में आसानी से कैरी कर सकती हैं। ज्यादातर महिलाओं को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। वहीं साड़ी के साथ जूड़ा काफी अच्छा लगता है। लेकिन जिन महिलाओं के बाल ज्यादा बड़े नहीं होते वह साड़ी को अवॉइड करती हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि छोटे बालों पर साड़ी अच्छी नहीं लगेगी। अगर आपका भी ऐसा ही सोचना है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप छोटे बालों को भी संवार सकती हैं।
इन हेयर स्टाइल को बनाना बेहद आसान है और साड़ी के साथ आपका लुक और क्लासी हो जाएगा। ऐसे में जिन महिलाओं के बाल छोटे हैं, वह कॉन्फिडेंस के साथ साड़ी कैरी कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन हेयर स्टाइल के बारे में...
सॉफ्ट वेव
अगर आप अपने बालों को खुला और सिंपल रखना चाहती हैं तो सॉफ्ट वेव हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को कैरी करना बेहद आसान होता है। इसके लिए आप अपने बालों को दो हिस्सों में बांट लें। फिर नीचे से आधे बालों को हल्का सा कर्ल कर लें और बाकी बालों को ऐसे ही छोड़ दें। इससे आपका लुक बेहद प्यारा लगेगा।
मेसी बन
अगर आप किसी शादी या फंक्शन आदि में जा रही हैं तो साड़ी के साथ आप अपने बालों में मेसी बन बना सकती हैं। इसके लिए बालों को वेवी कर्ल करने के बाद पिन की मदद से मेसी बन बना लें। फिर आप बन में एक्सेसिरीज भी लगा सकती हैं।
स्ट्रेट हेयर
अगर आप बालों को अलग लुक देना चाहती हैं तो फ्रंट ब्रेड्स के साथ स्ट्रेट हेयर कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले एक फ्रंट ब्रेड बनाएं और फिर उसे पिन की मदद से सेट करें। इसके बाद आप अपने बालों को स्ट्रेट कर लें।
ओपन हेयर
अगर आपको हेयर स्टाइल बनाने में किसी तरह की परेशानी आ रही हैं तो अपने बालों को स्ट्रेट कर खुला छोड़ सकती हैं। इस लुक में भी आप अच्छी लगेंगी।