Skin Care: चेहरे पर निकल रहे ब्रेकआउट्स को खत्म करने में बहुत काम आएगा ये घरेलू नुस्खा, आप भी आजमाएं

By Ek Baat Bata | Feb 20, 2025

कई बार हमारे चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने या फिर अन्य स्किन संबंधी समस्या होने लगती हैं। तब कई लोग इन समस्याओं से बचने के लिए अक्सर हम महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होता है, जो स्किन को अधिक नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आप इन समस्याओं से बचने के लिए घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं। अगर आपको भी अपने माथे पर ब्रेकआउट्स दिखने लगे हैं, तो इसके लिए आप एक असरदार नुस्खा आजमा सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे से ब्रेकआउट्स को साफ कर देगा। तो आइए जानते हैं इस सीक्रेट रेमेडी के बारे में।

क्या है स्किन ब्रेकआउट्स
आमतौर पर होने वाली सभी स्किन समस्याओं जैसे कि एक्ने, पिंपल्स, वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स आदि को ही स्किन ब्रेकआउट कहा जाता है। यह समस्या तब होती है, जब हमारी स्किन के हेयर फॉलिकल्स क्लोग्ड होने लगते हैं।

हालांकि इसके कई और भी कारण हो सकते हैं। जैसे- हार्मोनल चेंजेस, स्ट्रेस, क्लोग्ड पोर्स, एनवायरमेंटल फैक्टर और ग्रीसी स्किन केयर प्रोडक्ट हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं अपने फेस से ब्रेकआउट्स हटाने के लिए आपको किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

नुस्खा
टमाटर- 1/2
कॉर्न फ्लोर- 1 चम्मच
आलू का पाउडर- 1 चम्मच

ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक टमाटर लेकर उसको आधा काट लें।
फिर आधे टमाटर के ऊपर कॉर्न स्टार्ट और आलू का पाउडर डाल दें।
अब टमाटर को दोनों पाउडर सहित अपने फेस पर अप्लाई करें और 1 मिनट तक फेस पर मसाज करें।
जब फेस मसाज हो जाए तो 15-20 मिनट तक इसको फेस पर रहने दें और समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें।
चेहरा धोने के बाद फेस पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करना न भूलें।

चेहरे पर टमाटर लगाने के फायदे
आपको फेस पर टमाटर लगाने से पहले यह पता होना चाहिए कि यह विटामिन सी का स्त्रोत है। टमाटर में विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट, पोटेशियम और लाइकोपीन पाया जाता है।

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन से स्किन की उम्र बढ़ने से जुड़े मुक्त कणों को हटाने में सहायता मिलती है। टमाटर फेस पर निखार लाने, ब्लैकहेड्स-वाइटहेड्स को करने और झुर्रियों-फाइन लाइंस को बढ़ने से रोकता है। चेहरे पर टमाटर लगाने के अनेक फायदे होते हैं। इसलिए आपको एक बार इस नुस्खे को जरूर आजमाना चाहिए।