स्किनकेयर रूटीन में इस तरह करें एलोवेरा का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में निखार जाएगी त्वचा
By Ek Baat Bata | Jun 08, 2021
महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता है। ऐसे में आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए कुछ घरेलू नुस्खों से अपनी स्किन को निखार सकती हैं। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा है एलोवेरा जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो चेहरे की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी स्किन की देखभाल के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किस तरह कर सकती हैं -
- बाजार में मिलने वाले फेस वॉश में तरह-तरह के केमिकल्स होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप फेस वॉश करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच दूध और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। एलोवेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। दूध आपकी त्वचा को साफ करने में मदद करेगा और नींबू से त्वचा की रंगत हल्की होगी। इससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार बनेगी।
- एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप मुहांसों के निशान को कम करने के लिए भी कर सकते हैं। एलोवेरा जेल पिगमेंटेशन को कम करके मुहांसों के निशान को कम करने में मदद करता है। इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो त्वचा पर मुंहासों को बढ़ने से रोकते हैं।
- एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए भी कर सकते हैं। प्रदूषण और मेकअप की वजह से हमारी त्वचा पर डेड स्किन की परत जमा हो जाते हैं जिससे चेहरे का निखार कम हो जाता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल में पिसी हुई चीनी या कॉफी मिलाकर इससे चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।
- आजकल बाजार में तरह-तरह की नाइट मास्क और नाइट क्रीम उपलब्ध हैं। नाइट मास्क लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है और त्वचा चमकदार बनती है। लेकिन अगर आप नाईट मास्क पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नाईट मास्क के तौर पर कर सकती हैं। इसके लिए रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल की एक परत लगाएं और अगले दिन चेहरा साफ कर लें।
- एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप नेचुरल मेकअप रिमूवर के तौर पर कर सकती हैं। मेकअप लगाकर सोने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे त्वचा खराब हो सकती है। मेकअप हटाने के लिए आप एक कॉटन बॉल पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाएं और इससे अपना मेकअप साफ करें। हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और बाद में अपना चेहरा धो लें।