Potato Peels Water: बालों को नैचुरली काला बनाने के लिए लगाएं आलू के छिलके का रस, जल्द दिखेगा असर
By Ek Baat Bata | Sep 21, 2023
बालों का असमय सफेद होना एक बड़ी समस्या का कारण है। हालांकि आज के समय में लोगों के कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण भी यह समस्या जल्द सामने आने लगती है। ऐसे में जो लोग फिर से अपने बालों को काला करना चाहते हैं, तो वह कुछ प्राकृतिक नुस्खे भी आजमाकर देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह नुस्खा काफी कारगर है। आइए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में, जिससे आप अपने सफेद हो रहे बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकते हैं।
आलू का छिलका है फायदेमंद
आपने देखा होगा कि आलू को काटते ही वह कुछ देर में काला पड़ने लगता है। आलू के काले होने के पीछे का कारण एंजाइम पॉलीफेनोल ऑक्सीडेज होता है। इसे टायरोसिनेस भी कहते हैं। इसके अलावा आलू में कैल्शियम, कॉपर, पौटेशियम, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम और नियासिन पाया जाता है। बता दें कि आप आलू के छिलकों को अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपके बाल नेचुरली काले होते हैं। वहीं आलू के छिलकों का बालों पर रोजाना इस्तेमाल से हेयर फॉल की समस्या भी कम होती है।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले पैन को गैस पर रखें और उसमें 2-3 कप पानी डालकर उबालें। अब दो आलू के छिलके लेकर इन्हें पानी में डालकर करीब आधे घंटे तक पकाएं। इसके बाद गैस बंद कर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर कॉटन के कपड़े की मदद से पानी को छान लें और पानी को अलग बर्तन में निकाल लें। आलू के छिलकों को निचोड़कर उसका रस निकाल लें। आलू के छिलकों वाले पानी में आधा चम्मच गुलाबजल मिलाएं। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो आलू के छिलके वाले पानी को स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।
आलू के छिलकों वाले पानी को बालों पर अप्लाई करने से पहले बालों को धो लें। इस दौरान शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें। जब आपके बाल नैचुरली तरीके से सूख जाएं तो फिर कंघी कर लें। अब अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर आलू के छिलकों के पानी को सफेद बालों पर छिड़कें। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। इस तरह से अगर आप रोजाना अपने बालों पर इस पानी को लगाते हैं, तो जल्द ही आपके बालों पर प्राकृतिक काला रंग दिखने लगा।