Makeup Tips: अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए ऐसे अप्लाई करें काजल, खूबसूरत दिखेंगी आंखें

By Ek Baat Bata | Jan 31, 2024

हम सभी अपने रोजमर्रा के जीवन में थोड़ा बहुत मेकअप करते हैं। वहीं मेकअप में आई लुक का रोल सबसे ज्यादा अहम होता है। वहीं रोजाना मेकअप में अक्सर आंखों सिर्फ काजल लगाया जाना पसंद किया जाता है। हांलाकि काजल के जरिए आई मेकअप लुक्स को रीक्रिएट किया जा सकता है। वहीं सर्दियों में मौसम में आंखों में काजल लगाना अवॉइड किया जाता है।
 
लेकिन अगर आप भी कुछ बातों का ख्याल रखती हैं, तो किसी भी मौसम में आंखों में काजल अप्लाई कर सकती हैं। आज हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनको आप काजल खरीदने के दौरान ध्यान में रखें। ऐसे में आप हर मौसम आंखों में काजल लगाकर अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

काजल में ऑयल
पेंसिल काजल का इस्तेमाल करने से यह ड्राइनेस को बढ़ा देता है। लेकिन अगर पेंसिल काजल में ऑयल मौजूद हो, तो इससे आपकी आंखों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। इसलिए प्रयास करें कि आप ऑयल के लिए नेचुरल पदार्थ वाले प्रोडक्ट को चुनें। क्योंकि ऐसा करने से आपकी आंखों को भी भरपूर मात्रा में पोषण मिलेगा।

काजल पेंसिल में केमिकल 
आपको मार्केट कई तरह के काजल के बड़े-बड़े ब्रांड्स आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे में आप अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए किसी अच्छे ब्रांड वाले प्रोडक्ट को चुनें। क्योंकि लोकल और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स आपकी आंखों को न सिर्फ ड्राई करेंगे, बल्कि यह आपकी आंखों को कई तरह से नुकसान भी पहुंचा सकता है।

इन बातों का रखें खास ख्याल
आई मेकअप करने के दौरान हाथों के दबाव का कम से कम इस्तेमाल करें। जिससे कि आपकी आंखों को किसी तरह का नुकसान न हो।
आई मेकअप के समय ब्लेंडिंग पर खास ध्यान देना चाहिए, जिससे आपका लुक आकर्षक हो।
अगर आपकी आंखें सेंसिटिव हैं, तो वॉटरलाइन से काजल को थोड़ी दूर रखकर ही इस्तेमाल करना चाहिए।