Summer Hair Care Tips: गर्मियों में कमजोर और बेजान बालों से हो गई हैं परेशान, तो जरूर ट्राई करें ये नुस्खे

By Ek Baat Bata | May 16, 2023

गर्मियों के मौसम में हर कोई चिलचिलाती धूप और लू से परेशान रहता है। गर्मी में पसीने और धूप के कारण कई स्किन से जुड़ी परेशानियां भी होने लगती हैं। गर्मी के अक्सर बच्चों से लेकर बड़ों तक को घमोरियां और रैशेज आदि होने लगते हैं। वहीं ज्यादा पसीने के कारण बालों को भी काफी नुकसान होता है और बात तेजी से झड़ने लगते हैं। वहीं बालों के टूटने की समस्या से हर दूसरा व्यक्ति परेशान रहता है। बालों को टूटने से बचाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट और दवाइयां तक खाते हैं। लेकिन इनका भी बालों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है।

आज इस आर्टिकल के जरिए गर्मियों में बालों को मजबूत रखने के लिए आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन घरेलू उपायों की मदद से आपके बाल झड़ना कम हो जाता है। आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में...

ऐसे इस्तेमाल करें एलोवेरा
एलोवेरा के फायदे के बारे में तो आप सभी जानते हैं। एलोवेरा न सिर्फ स्किन बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को लाभ पहुंचाते हैं। अगर आप भी बालों में एलोवेरा लगाएंगे तो इससे बालों का झड़ना कम हो जाएंगा। बालों में एलोवेरा को लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद फिर नॉर्मल पानी से बालों को धो लें। अगर आप चाहें तो एलोवेरा में नारियल तेल भी मिला सकती हैं।

नारियल तेल
जिस तरह से सर्दियों में नारियल का तेल हमारी स्किन फायदा पहुंचाता है। उसी तरह से नारियल तेल हमारे बालों को भी फायदा पहुंचाता है। नारियल का तेल बालों में लगाने व स्कैल्प पर मालिश करने से आपके बालों को मजबूती मिलेगी।

अंडे और जैतून का तेल
अंडे और जैतून का तेल मिलाकर बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं। यह झड़ते बालों को रोकने का रामबाण इलाज है। इसको बालों में लगाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में अंडा और एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिल लें। फिर इसे बालों में 30 मिनट के लिए अप्लाई कर लें। इसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को धो लें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में साफ फर्क नजर आएगा।

मेथी
अगर आपके बाल भी तेजी से झड़ रहे हैं तो मेथी आपको इससे निजात दिला सकता है। इसके लिए आप मेथी को रातभर के लिए भिगो दें। फिर अगली सुबह मेथी को पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगा लें। सप्ताह में दो बार मेथी का इस तरह से इस्तेमाल करने से आपको जबरदस्त फायदा देखने को मिलेगा।