हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ओट्स से बने ये 5 फेस पैक
By Ek Baat Bata | Jan 14, 2022
क्या आप जानते हैं कि ओट्स ना केवल हमारी सेहत बल्कि हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आप घर पर ही ओट्स का फेस पैक बना कर स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ओट्स फेसपैक के फायदे और इसे बनाने का तरीका बताएंगे -
ओट्स और शहद फेस पैक
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप ओट्स और शहद से बने फेस पैक कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच ओटमील में एक चम्मच शहद और दूध डालकर मिक्स करें। फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा।
बादाम और ओट्स फेस पैक
अगर तेज धूप में रहने के कारण आपकी स्किन टैन हो गई है तो आप बादाम और ओट्स फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच ओटमील में एक चम्मच बादाम पाउडर और दूध मिक्स करें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें। इस फेस पैक से आपके चेहरे की टैनिंग हटेगी और आपको दमकती त्वचा मिलेगी।
नींबू और ओट्स फेस पैक
ऑयली स्किन के लिए भी ओट्स काफी अच्छे माने जाते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच ओट्स में आधा नींबू का रस और थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा।
बेसन व ओट्स फेस पैक
अगर आप हेल्दी और स्मूद स्किन चाहती हैं तो ओट्स और बेसन मिलाकर फैंस पैक बनाएं। इसके लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच ओट्स और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।
मुल्तानी मिट्टी और ओट्स फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच ओट्स में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा नींबू और गुलाब जल मिक्स करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें।