कोई भी त्यौहार,शादी-ब्याह या ख़ुशी का मौका हो, मेहँदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है। मेहँदी को 16 श्रृंगार में से एक माना जाता है और इसके बिना श्रृंगार अधूरा सा लगता है। कल करवा चौथ है और ऐसे में हर महिला इस दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती है। वैसे तो महिलाऐं शादी-ब्याह में भी मेहँदी लगाती हैं लेकिन करवाचौथ के मौके पर मेहँदी लगाने का अलग ही क्रेज रहता है। ऐसा माना जाता है कि मेहँदी का रंग जितना गहरा रचेगा, पति-पत्नी के बीच उतना ज़्यादा प्यार बना रहेगा। हर कोई चाहता है कि उसकी मेहँदी का रंग अच्छा और डार्क हो, जिससे मेहंदी और ज़्यादा निखरी हुई लगे। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी मेहँदी सुन्दर और गहरी रचे तो ये टिप्स अपना सकती हैं -
चीनी-नींबू का घोल
मेहंदी डार्क करने का यह काफी आसान और हिट तरीका है। जब मेहंदी हल्की सूख जाए तो उस पर रुई की मदद से चीनी और नींबू का घोल लगाएं। इससे मेहंदी जल्दी सूखेगी नहीं और कलर अच्छा आएगा।
लौंग
तवे पर कुछ देर तक लौंग को गरम करें और इसके धुंए से अपने हाथ की सिकाई करें। इससे भी मेहंदी का कलर डार्क होता है।
बाम
मेहंदी हटाने के बाद अपने हाथ में विक्स या कोई और बाम लगाएं। बाम की गर्मी से मेहँदी का रंग गहरा होता है।
नीलगिरी का तेल लगाएं
मेहँदी हमेशा साफ़ हाथों में लगवानी चाहिए। मेहँदी लगाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छे से धोने के बाद साफ कपड़े से पोंछ लें। अब मेहँदी लगाने से पहले हाथों में नीलगिरि का तेल लगाएं। इससे मेहँदी का रंग गहरा चढ़ता है।
मेहंदी को ज़्यादा देर तक रखें
अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहँदी अच्छी रचे और रंग गहरा आए तो मेहँदी को कम से कम 6-7 घंटों तक हाथों पर लगा रहने दें।
पानी ना लगाएं
मेहंदी हटाने के बाद कम से कम 10-12 घंटों तक हाथों को पानी से बचा कर रखें।
आज हम आपके साथ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी करवा चौथ के खास मौके के लिए अपने लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन पसंद कर सकती हैं। ये सभी डिज़ाइन बहुत ट्रेंड में हैं और सबसे ज़्यादा पसंद की जा रही हैं -
फ्रंट मेहँदी डिज़ाइन
बैक मेहँदी डिज़ाइन
करवा चौथ स्पेशल डिज़ाइन