Diwali Special Makeup: फेस्टिव सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडी मेकअप लुक, दोगुना होगा चेहरे का निखार

By Ek Baat Bata | Nov 06, 2023

दिवाली के पर्व पर घर और बाहर चारो तरह रौनक ही रौनक देखने को मिलती है। खासकर महिलाओं के बीच दिवाली का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। दिवाली के दिन जहां रिश्तेदारों और दोस्तों का एक-दूसरे के घर आना जाना लगा रहता है। ऐसे में दिवाली के दिन महिलाएं व लड़कियां खूबसूरत लुक के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं।
 
वहीं महिलाएं मेकअप और हेयर स्टाइल का भी खास ख्याल रखती हैं। ऐसे में अगर आप भी दिवाली के दिन सबसे अलग और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दिवाली के मौके पर परफेक्ट मेकअप लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें फॉलो कर आप भी बेहद गॉर्जियस नजर आ सकती हैं।

सन किस्ड मेकअप
बता दें कि इन दिनों यह मेकअप काफी ज्यादा ट्रेंड में बना हुआ है। आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सन किस्ड मेकअप करना पसंद करती हैं। ऐसे में आप भी दिवाली के मौके पर सन किस्ड मेकअप कर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। इस मेकअप लुक को पाने के लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें, फिर चीकबोन्स पर हाइलाइटर और आखों पर गोल्डन या फिर शिमरी आईशैडो अप्लाई करें। वहीं मस्कारा और काजल लगाकर आई मेकअप को पूरा करें। इसके बाद पिंक लिपस्टिक लगाकर अपना सन किस्ड मेकअप लुक कंप्लीट करें।

स्मोकी आई मेकअप
स्मोकी आई मेकअप पिछले कुछ सालों से फैशन में बना हुआ है। ऐसे में अगर आप भी दिवाली के मौके पर लाइट कलर का आउटफिट पहनने का प्लान कर रही हैं, तो इसके साथ आप स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं। इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले चेहरे पर फाउंडेशन का बेस लगाएं, फिर आई मेकअप के लिए आखों पर ब्राउन और ब्लैक कलर का आईशैडो अप्लाई करें। इसके बाद पिंक बल्श और लाइट लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट करें।

शिमरी मेकअप
फस्टिव सीजन में स्टनिंग लुक पाने के लिए आप शिमरी मेकअप को रिक्रिएट कर सकती हैं। शिमरी मेकअप के लिए सबसे पहले चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। फिर चीक बोन्स और नोज ब्रिज पर हाइलाइटर अप्लाई करें। इसके बाद गोल्डन आई शैडो लगाकर काजल और मस्कारा लगाएं। फिर ड्रेस के मुताबिक लिपस्टिक लगाकर लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

मिनिमल मेकअप लुक 
आपने भी इन दिनों मिनिमल मेकअप लुक का काफी क्रेज देखा होगा। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन आप भी सिंपल और ग्लोइंग लुक के लिए यह मिनिमल मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं। इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आईलिड्स पर सिल्वर आई शैडो लगाकर पलकों पर मस्कार लगाएं। गालों पर पिंक ब्लश अप्लाई करें। इस तरह से आपका मिनिमल मेकअप लुक कंप्लीट हो जाएगा।

सटल मेकअप लुक
फेस्टिव सीजन के मौके पर आप सटल मेकअप भी कर सकती हैं। इसके लिए चेहरे पर फाउंडेशन का बेस लगाएं। फिर अपनी आईब्रो को डिफाइन करें और पलकों पर मस्कारा लगाएं। फिर ग्लॉसी लिपबाम लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।