Bridal Hair Accessories: बालों को ट्विस्ट कर लगाएं ये ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज, घनी जुल्फों के जाल में खो जाएंगे पतिदेव
By Ek Baat Bata | Dec 09, 2024
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है। इस दिन की तैयारी दुल्हन काफी समय पहले से शुरूकर देती है। वह अपने लिए अलग-अलग डिजाइन के कपड़े लेती हैं और मेकअप का सामान लेती हैं। लड़की अपनी शादी पर खास दिखने के लिए ज्वेलरी से लेकर एक्सेसरीज हर चीज का ध्यान रखती हैं। लेकिन जब बात हेयर स्टाइल की आती है, तो लड़कियां कंफ्यूज हो जाती हैं कि किस तरह की एक्सेसरीज अपने बालों में लगाएं, जिससे आपके बाल अच्छे लगेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ हेयर एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको लगाने से आपका ब्राइडल लुक अच्छा लगेगा।
मोर पंख वाली हेयर एक्सेसरीज
आजकल बालों में बेहद खूबसूरत डिजाइन वाली हेयर एक्सेसरीज लगाई जाती है। इससे आपका लुक भी बहुत सुंदर आता है। लेकिन जब बात हेयर एक्सेसरीज को खरीदने की आती है, तो कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं। इसके लिए आप मोर पंख वाली डिजाइन वाली हेयर एक्सेसरीज को ले सकते हैं। खुले बाल और बेन हेयर स्टाइल दोनों के लिए यह आती है। जिसको आप अपने बालों में लगाकर अपने लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं।
झुमकी डिजाइन वाली हेयर एक्सेसरीज
अगर आप अपने बालों को क्रिएटिव तरीके से अट्रैक्टिव लुक देना चाहते हैं, तो इसके लिए आप झुमकी डिजाइन वाली हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज लगाने के बाद आपका लुक बेहद प्यारा लगेगा। इस तरह से आप भी अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। आपको पहले बालों में बन लगाना है और फिर इस एक्सेसरीज में आपका बन और भी अधिक सुंदर लगेगा। आप चाहें तो इसके लिए कस्टमाइज्ड कर सकती हैं।
स्टड वाली हेयर एक्सेसरीज
अक्सर हम ऐसे स्टोन स्टड अपने इयररिंग्स के लिए खरीदते हैं। लेकिन आप इसको अपने ब्राइडल लुक के साथ बालों में अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको अलगअलग कलर वाले स्टड को खरीदना है। फिर इसको अपने बालों में बालों में अटैच कर लें। इसके बाद आपको बालों में ज्यादा चीजें लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इससे आपका लुक अच्छा और स्टाइलिश भी दिखेगा। आप चाहें तो इसको मल्टी कलर या फिर एक ही कलर में खरीद सकते हैं।