Skin Care: गर्मी में चेहरे पर खीरे का ऐसे करें इस्तेमाल, बेदाग और जवां होगी स्किन

By Ek Baat Bata | Aug 26, 2023

चेहरे पर खीरे का इस्तेमाल किए जाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है। क्योंकि खीरा में पानी की भरपूर मात्रा पायी जाती है। वहीं पानी हमारी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आप खीरा को अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं। बता दें कि खीरा से आप फेस मास्क और टोनर आदि भी बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि चेहरे पर खीरे का कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

आंखों की सूजन होगी कम
अगर अक्सर आपकी आंखों के नीचे सूजन आ जाती हैं, तो इसको कम करने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप खीरे से आइस क्यूब बना लें। इसे बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस से कस लें। फिर इसके रस को आइस ट्रे में रखकर फ्रिज में स्टोर कर दें। इस आसान तरीके से खीरे का आइस क्यूब बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप इन्हें अपनी आंखों पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आइस क्यूब को आंखों पर रब करने से सूजन कम हो जाएगी। आप चाहें तो खीरे को टुकड़ों में काटकर भी आंखों के ऊपर रख सकती हैं।

खीरे का टोनर
चेहरे को तरोताजा बनाए रखने के लिए खीरा का टोनर काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। वहीं गर्मियों में यह टोनर बेहद काम आता है। क्योंकि खीरा का टोनर स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही पोर्स को भी श्रिंक करता है।

टोनर बनाने की सामग्री
खीरा- 1
गुलाबजल
साफ कपड़ा

ऐसे बनाएं टोनर
सबसे पहले 2-3 खीरे को अच्छे से धो लें।
इसके बाद खीरा को मिक्सी में अच्छे से पीस लें।
अब खीरा के मिक्चर को एक साफ कॉटन के कपड़े में डालकर इसका रस निकाल लें।
फिर इस रस को एक स्प्रे बोतल में रख दें।
इसमें 4-5 चम्मच गुलाब जल मिक्स कर दें।
दोनों को अच्छे से मिक्स कर दें।

ऐसे करें फेस पर अप्लाई
टोनर को फेस पर अप्लाई करने के पहले चेहरा अच्छे से धो लें।
इसके बाद चेहरे पर टोनर अप्लाई करें।

फेस पर खीरा लगाने के फायदे
अगर आपकी ऑयली स्किन है और मुंहासे की समस्या है, तो इसमें खीरा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। मुंहासे की समस्या से निजात पाने के लिए खीरा के रस और टी ट्री ऑयल को मिक्स कर फेस पर अप्लाई करें। सप्ताह में तीन बार इस उपाय को अपनाने से मुंहासे की समस्या कम होने लगेगी। 

अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है, तो आप खीरे के रस से मेकअप को हटा सकती हैं। मेकअप को रिमूव करने के लिए खीरे के रस में 1-2 बूंद नारियल का तेल मिक्स कर लें। फिर कॉटन की मदद से इस लिक्विड से मेकअप हटा लें।

गर्मियों के मौसम में सनबर्न होने से स्किन पर खुजली और रैशेज होने लगते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप प्रभावित जगह पर खीरा का टुकड़ा रख लें। 

स्किन डल होने पर आप खीरे का रस फेस पर अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा ब्राइट होने लगेगा।