Glycerine Skin Benefits: इन 3 तरीकों से चेहरे पर ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल, सोने सा मिलेगा निखार

By Ek Baat Bata | Dec 19, 2024

हम सभी अपने फेस की हर छोटी समस्या के लिए अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट की वजह से त्वचा पर रिएक्ट की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं फेस पर एजिंग साइन, एक्ने, डलनेस, फाइन लाइंस और ड्राईनेस जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि सिर्फ 50 रुपए के एक प्रोडक्ट की सहायता से आप इस सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

दरअसल, आज हम आपको ग्लिसरीन इस्तेमाल करने के 3 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फेस से जुड़ी सभी समस्याओं को हर कर देगा। अगर आप ग्लॉसी स्किन पाना चाहते हैं, तो आपको इस इंग्रीडिएंट को अपने स्किन केयर में शामिल करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि आप ग्लिसरीन को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्किन लाइटनिंग लिक्विड
एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
ग्लिसरीन- 1 चम्मच
गुलाब जल- 1 चम्मच

ऐसे तैयार करें फेस लिक्विड
फेस लिक्विड बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच गुलाब जल अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इसको फेस पर अप्लाई करते हुए कुछ देर तक मसाज करें।
बता दें कि यह रेमेडी आपके फेस को अलग लेवल पर शाइन देगी। जो आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगी।
वहीं अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है। इस नुस्खे को डायरेक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट लेना न भूलें।

ग्लिसरीन से ब्लीच बनाने का तरीका
ग्लिसरीन- 2 चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्मच

ऐसे करें अप्लाई
ग्लिसरीन से ब्लीच बनान के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच गिल्सरीन लें और उसमें 1 चम्मक नींबू का रस मिला लें।
अब फेस को अच्छे से साफकर धो लें। 
फिर इसको अपने फेस पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट बार फेस वॉश कर लें।
यह नुस्खा 10 दिन में एक बार आजमाएं। 
इससे आपके फेस का निखार कई गुना बढ़ जाता है।

ग्लिसरीन से करें फेस मसाज
आप ग्लिसरीन से फेस मसाज भी कर सकती हैं। इसके लिए थोड़ा सा ग्लिसरीन लें और फेस पर अच्छे से मसाज करें। क्योंकि ये नॉन कॉमेडोजेनिक है, इसलिए पोर्स को ब्लॉक नहीं करता है। साथ ही आपकी स्किन में मॉइश्चर को भी एड करता है। वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप ग्लिसरीन में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर फेस पर अप्लाई कर सकते हैं।