जैसा कि त्योहारों का सीजन बहुत जल्द आने वाला है और ऐसे में आपको सिर्फ तस्वीरों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में परफेक्ट और सुंदर दिखना चाहिए। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी फोटो को बिना फिल्टर लगाए ही परफेक्ट बना सकती है। ऐसे में सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको खूबसूरत दिखने के लिए अपने घर के किचन में ही सारी सामाग्री बड़ी आसानी से मिल जाएगी और आपको घर से बाहर कहीं नहीं जाना होगा।
1-फ्रूट पैक
सेब, पपीता, एवोकाडो, केला, संतरे आदि फलों को ब्लेंड कर एक साथ मिक्स कर लें। इसको आप अपने चेहरे पर मास्क की तरह अप्लाई कर सकती हैं।
पपीता एंजाइमों से भरपूर होता है। यह डेड सेल्स वाली त्वचा को साफ करता है और स्किन को निखारने में मदद करता है।
केला हमारी स्किन में कसाव लाने का काम करता है। वहीं सेब और संतरे से विटामिन और मिनरल्स की पूर्ति होती है।
एवोकाडो त्वचा को हाइड्रेट करता है। क्योंकि यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इससे हमें एंटी-ऐजिंग फायदे भी मिलते हैं।
इसका फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर उसे धो दें।
2-फेस का स्प्रे
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप स्प्रे का इस्तेमाल कर सकतीं हैं। मिनरल वाटर या फिर डिस्टिल्ड वॉटर को 200 मिली लें और उसमें आप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 5 बूंदें मिलाकर अपने फेस पर लगाएं।
नॉर्मल से ड्राइ स्किन के लिए स्प्रे
अगर आपकी त्वचा में रूखापन है तो आप 100 मिली डिस्टिल्ड वॉटर या मिनरल वाटर लेकर उसमें रोज़ एसेंशियल ऑयल की 5 बूंदें डालें। इसके साथ ही आधा चम्मच शुद्ध ग्लिसरीन मिलाएं और उसे अपने फेस पर अप्लाई करें।
मुंहासे वाली स्किन के लिए स्प्रे
अगर आपको मुंहासे की समस्या है तो आप डिस्टिल्ड वॉटर या मिनरल वाटर को 100 मिली तक लें। उसमें टी ट्री ऑयल की 3 से 4 बूंदें मिलाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करें। स्प्रे की इन बोतलों को प्रीज़र्व करने के लिए आप इन्हें फ्रिज में रख दें। घरेलू ब्यूटी रेसिपी को अधिक मात्रा में नहीं बनाना चाहिए।
3-रिजुविनेटिंग फेस मास्क
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए 2 चम्मच ओट्स में आधा चम्मच शुद्ध नारियल का तेल मिला लें। एक चम्मच बादाम के साथ 3 चम्मच संतरे का रस मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। पेस्ट को ज्यादा पतला न करें। फिर उसे अपने हल्के-हल्के हाथों से होंठों और आंखों के पास से बचते हुए अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसे लगाने के लगभग 20 मिनट बाद फेशवॉस कर लें।
4-स्किन टोनर
आपको बता दें कि ग्रीन टी एक बहुत ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। ग्रीन टी से स्किन टोनर बनाने के लिए आप आधा कप पानी में दो चम्मच ग्रीन टी डालें। इसके बाद पानी को उबाल लें। फिर चीनी मिट्टी के प्याले में चायपत्ती को डाल दें। अब उसमें गरम पानी डालकर 2 मिनट के लिए रख दें और ठंडा होने बाद इसे रूई के सहारे धीरे-धीरे अपने चेहरे पर लगाएं।
5-बॉडी स्क्रब
सबसे पहले बॉडी स्क्रब के लिए तिल का तेल या फिर जैतून का तेल अपने शरीर पर लगाएं। फिर इसे अच्छे से स्क्रब करने के लिए एक चुटकी हल्दी के साथ दूध की मलाई, गेहूं, बेसन, और दही का अच्छे से पेस्ट बनाकर शरीर पर लगाएं। इस पेस्ट को नहाने के 20 मिनट पहले लगा सकती हैं। इससे डेड सेल्स दूर होने के साथ यह आपकी त्वचा को साफ, मुलायम और चिकना बनाता है।
6-टैन हटाएं
बॉडी टैन हटाने के लिए एक चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस, सूखे पुदीने के पत्ते और तिल लें। सूखे पुदीने के पत्तों का पाउडर बना लें और तिल को दरदरा पीसकर उसमें मिलाएं। फिर इस पाउडर में नींबू का रस और थोड़ा शहद मिलाकर हल्के हाथों से अपने फेस पर मलें और दोनों हाथों में अच्छे से लगाएं। फिर कुछ देर लगाने के बाद इसे सादे पानी से धो लें। तिल के बीज हमें सूरज की किरणों से बचाते हैं। साथ ही टैन हुई त्वचा में निखार भी लाते हैं। यह हमारे चेहरे से टैन को हटा देता है और एक जैसी स्किन टोन बनाता है। पुदीना चेहरे पर उत्तेजक प्रभाव डालता है। यह त्वचा में चमक लाने का भी काम करता है। वहीं शहद हमारे चेहरे को मॉइस्चराइज़ करता है, और मुलायम बनाता है।
7-मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क
एक अंडा लें उसमें एक चम्मच शुद्ध ग्लिसरीन के साथ दो चम्मच सिरका और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लें। फिर हल्के-हल्के हाथों से अपने बालों में लगाएं और 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें। तब तक अपने सिर पर शॉवर कैप पहन लें। 30 मिनट के बाद आप अपने बालों को अच्छे से धो लें।
8-बालों को ऐसे करें कंडीशन
हिना पैक से बालों में बाउन्स और चमक आती है। डैंड्रफ वाले बालों के लिए और ऑयली बालों के लिए कम से कम 2 कच्चे अंडे, 4 चम्मच नींबू का रस, चाय का पानी और काफी इन सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अगर आप अंडे का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उसके स्थान पर चाय के पानी की मात्रा ज्यादा कर दें। चाय-पानी बनाने के लिए उपयोग की गई चाय-पत्ती को गरम पानी में डालकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। उस पानी को काफी देर तक पकाएं। लगभग जब 4 से 5 गिलास पानी बचे तो उसे ठंडा करके छान लीजिए और मेंहदी के पेस्ट में मिला दीजिए। इसके बाद अपने बालों में लगाएं और उसके एक घंटे के बाद बालों को सादे पानी से धो डालें।
9- ऐसे पाएं चमकते नाखून
अगर आप भी अपने नाखूनों को चमकाना चाहती हैं, तो हल्के गर्म बादाम के तेल में अपनी उंगलियों और नाखूनों को 10 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद गीली तौलिये से उंगलियों को पोंछ लें।
नाखूनों में और भी ज्यादा चमक चाहतीं हैं तो चामोइस लेदर का इस्तेमाल करें। इसे आप अपने हाथों में धीरे-धीरे से रगड़ें। चामोइस लेदर नाखूनों के कालेपन को दूर कर इन्हें चमकदार बनाता है।