Breast Cancer के तीसरी स्टेज पर हैं एक्ट्रेस हिना खान, फैंस से की दुआ करने की रिक्वेस्ट
By Ek Baat Bata | Jun 28, 2024
टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी हेल्थ को लेकर एक शॉकिंग खबर शेयर की है। जिसको सुनने के बाद उनके फैंस एक्ट्रेस के लिए दुआ कर रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया कि उनको ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और यह कैंसर स्टेज थ्री पर हैं। फिलहाल हिना खान का इलाज शुरू हो गया है। बता दें कि एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और फैंस से प्राइवेसी की भी रिक्वेस्ट की है।
हिना खान का पोस्ट
हिना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह सभी अफवाहों को एड्रेस करते हुए अपने फैंस और जो लोग उनसे प्यार व केयर करते हैं। उनको कुछ जरूरी न्यूज बताना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनको ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और इस चैलेंजिंग बीमारी के बाद भी वह बताया चाहती हैं कि वह ठीक कर रही है। हिना ने पोस्ट में आगे लिखा कि वह पूरी हिम्मत, ताकत और दृढ़ निश्चय के साथ इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हैं। जो भी इस बीमारी से लड़ने व ठीक होने के लिए जरूरी है, वह सब करने के लिए तैयार हैं।
वहीं एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि वह इस मुश्किल समय में अपने फैंस से प्राइवेसी और रिस्पेक्ट की रिक्वेस्ट कर रही हैं, साथ ही वह फैंस के प्यार की सराहना करती है। हिना खान ने लिखा कि अपनी इस निगेटिव जर्नी में पर्सनल एक्सपीरियंस और सपोर्टिव सजेशन मेरे लिए पूरी दुनिया है। वह और उनका परिवार पूरी तरह से पॉजिटिव है और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह से हेल्दी होकर निकलेंगे। प्यार और दुआएं भेजते रहें।
हिना खान की जर्नी
एक्ट्रेस हिना खान के करियर की बात करें तो उन्होंने राजन शाही के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। एक्ट्रेस को इस शो से नेम और फेम दोनों मिले थे। इस शो में हिना ने अक्षरा बन घर-घर में अपनी पहचान बनाई। आज भी लोग हिना खान को अक्षरा के नाम से जानते हैं। फिर एक्ट्रेस ने बिग बॉस किया और इस शो में उन्होंने अपनी सीधी-सादी बहू वाली इमेज को तोड़ा था। एक्ट्रेस का फैशन सेंस लोग फॉलो करने लगे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है।