Bollywood Industry: Alan Walker के कॉन्सर्ट में पहुंची आलिया भट्ट, स्टेज पर मचाई धूम
By Ek Baat Bata | Oct 05, 2024
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' का प्रमोशन कर रही हैं। बता दें कि यह फिल्म 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और अभिनेता वेदांग रैना लीड रोल में नजर आएंगे। इस वुमेन सेंट्रिक फिल्म का आलिया जमकर प्रमोशन कर रही हैं।
अब हाल ही में एक्ट्रेस फेमस डीजे एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में पहुंचीं। जहां से आलिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एलन वॉकर इन दिनों भारत के टूर पर हैं। हाल ही में एलन ने बेंगलुरु में कॉन्सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट में अचानक से आलिया ने पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दे दिया।
बता दें कि एलन वॉकर के कॉन्सर्ट पहुंची आलिया भट्ट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में एक्ट्रेस ने बेंगलुरु की जनता को बड़ा सरप्राइज दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ऑफ शॉल्डर आउटफिट पहनकर स्टेज पर एंट्री ले रही हैं। वहीं एलन के कॉन्सर्ट में आलिया भट्ट को देखकर फैंस हूटिंग करने लगते हैं। फिर एक्ट्रेस ने स्टेज पर एलन वॉकर के साथ जमकर पोज दिए।
बसन वाला के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिगरा' साल 2010 में आई रुसल क्रो की फिल्म 'द नेक्स्ट थ्री डेज' से प्रेरित है। इस फिल्म में भाई-बहन की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म 'द नेक्स्ट थ्री डेज' की कहानी पति-पत्नी पर आधारित है। तो वहीं फिल्म जिगरा भाई-बहन की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिला था कि एक्ट्रेस आलिया अपने भाई वेदांग को जेल से निकालने के लिए संघर्ष कर रही हैं। इस फिल्म को करण जौहर के साथ आलिया भट्ट ने भी प्रोड्यूस किया है।