Bollywood Gossip: बोनी कपूर से पहले इस सुपरस्टार के प्यार में पागल थीं श्रीदेवी, गुपचुप तरीके से कर ली थी शादी
By Ek Baat Bata | Mar 22, 2025
बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी जब बड़े पर्दे पर उतरती थीं, तो हर कोई उनकी खूबसूरती, नशीली आंखें और दमदार एक्टिंग को देखकर दीवाना हो जाता था। साल 1971 में एक्ट्रेस ने तमिल फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी। कम समय में श्रीदेवी सिनेमा जगत का जाना-माना नाम और चेहरा बन गई थीं। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जितना चर्चा में रही, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी विवादों से भरी रही। एक्ट्रेस ने तलाकशुदा बोनी कपूर से शादी की थी। लेकिन क्या आपको जानकारी है कि बोनी कपूर से पहले श्रीदेवी इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार के प्यार में पागल थीं।
बता दें कि एक्ट्रेस श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की पहली मुलाकात फिल्म 'जाग उठा इंसान' के सेट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई थीं। लेकिन जब श्री और मिथुन एक-दूसरे संग प्यार में पड़े तो एक्टर पहले से शादीशुदा थी। लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस ने उनके साथ अपना रिश्ता बरकरार रखा।
बताया जाता है कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती नेएक साल की डेटिंग के बाद गुपचुप शादी रचा ली थी। दोनों ने साल 1985 में शादी की थी। वहीं शादी के 3 साल बाद साल 1988 में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी अलग तो गए। जब श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती का रिश्ता टूटा तो एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई थीं।
सुजाता मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कह सकते हैं कि श्रीदेवी को ब्रेकअप ने तोड़ कर रख दिया था। श्रीदेवी और मिथुन एक-दूसरे के प्यार में बिल्कुल दीवाने हो चुके थे। उन्होंने कहा कि मुझे भी लगता है कि दोनों ने शादी भी की थी। लोगों का ऐसा बोलना तो है। वहीं मिथुन चक्रवर्ती संग रिश्ता टूटने के बाद श्रीदेवी भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं थीं। बाद में श्रीदेवी और बोनी कपूर के बीच और दोनों ने शादी कर ली।