Entertainment: करीना कपूर ने गु्स्से में इस एक्ट्रेस को कह दिया था 'काली बिल्ली', जानिए क्या था पूरा किस्सा
By Ek Baat Bata | Apr 16, 2025
बॉलीवुड में अक्सर कैटफाइट्स की खबरें सामने आती रहती हैं। वहीं करीना कपूर और बिपाशा बसु की दुश्मनी इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। यह दुश्मनी बिपाशा की पहली फिल्म अजनबी से शुरू हुई थी। इसमें एक्ट्रेस करीना कपूर भी थीं। वहीं अगर अफवाहों पर यकीन किया जाए, तो फिल्म के रिलीज से पहले दोनों अभिनेत्रियों के बीच उनके कॉस्ट्यूम को लेकर काफी झगड़ा हुआ था। बताया जाता है कि सेट पर एक-दूसरे को जमकर कोसने के बाद करीना ने बिपाशा को थप्पड़ तक जड़ दिया था।
करीना ने बिपाशा को कहा काली बिल्ली
एक बार जब करीना कपूर आप की अदालत में दिखाई दी थीं, जोकि एक फेमस रियलिटी टीवी शो है। उस एपिसोड के दौरान बिपाशा के साथ हुए उनके झगड़े और कथित 'काली बिल्ली' वाले बयान को उठाया गया था। हालांकि एक्ट्रेस करीना कपूर ने इन आरोपों से इंकार नहीं किया, बल्कि उन्होंने जवाब दिया कि वह तो सफेद बिल्ली हैं।
सेट पर हुई थी लड़ाई
बता दें कि फिल्म अजनबी के मेकिंग के दौरान एक्ट्रेस करीना के डिज़ाइनर विक्रम फडनीस ने बिना उनकी सहमति बिपाशा बसु की मदद की। जिसके बाद दोनों एक्ट्रेस के बीच काफी झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि यह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि करीना कपूर ने बिपाशा बसु को 'काली बिल्ली' तक कह दिया था। वहीं बिपाशा ने करीना के इस व्यवहार को बचकाना बताया था। साथ ही यह भी बताया कि एक्ट्रेस दोबारा उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं।
जानें क्या था मामला
इतना ही नहीं करीना ने गुस्से में बिपाशा को थप्पड़ तक मार दिया था। बिपाशा ने फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा कि वह करीना के साथ कभी काम नहीं करना चाहती हैं। क्योंकि वह राई से पहाड़ बनाने जैसा मामला था। क्योंकि समस्या हम में नहीं बल्कि डिजाइनर से हुई थी।