Pakistani Actress: पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस के साथ हुई किडनैपिंग की कोशिश, रो-रोकर सुनाई आपबीती
By Ek Baat Bata | Aug 20, 2024
पाकिस्तानी ड्रामा एहराम-इ-जुनून और ऐ मुश्त-ए-खाक जैसे सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री निमरा खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिसको सुनकर हर कोई शॉक हो गया। निमरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने लड़कियों और औरतों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है।
एक्ट्रेस ने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि क्या आप अपनी मां, बहनों को घर से बाहर अकेले सुरक्षित छोड़ सकते हैं। यह सवाल करते हुए निमरा काफी उदास दिखती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने साथ एक घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उनको किडनैप करने का प्रयास किया था।
किडनैपिंग की कोशिश
निमरा खान ने वीडियो के जरिए बताया कि मौसम खराब होने के कारण वह कराची क्रीक होटल के बाहर अकेले खड़े होकर अपनी कार के आने का इंतजार कर रही हैं। तभी तीन आदमी आए और उनके पेट पर बंदूक रखकर उन्हें किडनैप करने का प्रयास किया। एक्ट्रेस ने बताया कि तीनों आदमी ठीक उनके सामने आकर खड़े हो गए। तो उन्होंने चीख-चीखकर मदद मांगी, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया। निमरा ने बताया कि घटना के दौरान चार गार्ड गेट पर बैठे थे, लेकिन उन्होंने भी एक्ट्रेस की मदद नहीं की।
निमरा खान ने बताया कि जब उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया, तो उन्होंने बाइक को धक्का मारा और मेन रोड की तरफ भागीं और वह रोड पर चलती गाड़ियों के सामने आ गईं। तभी एक गाड़ी रुकी, जिसमें फैमिली थी और उन्होंने निमरा की मदद की। इसके बाद रमाडा की पूरी टीम बाहर आई और एक्ट्रेस को बचाकर होटल के अंदर ले गए। एक्ट्रेस ने इस घटना के लिए पाकिस्तान सरकार पर सवाल उठाया और कहा कि वह कैसे कहें कि वह टैक्स भरती हैं, इससे अच्छा होता कि उन पैसों से एक्ट्रेस अपने लिए 4 गार्ड रख लेती।