Richa Chadha ने पति Ali Fazal के साथ शेयर की 'बेहद प्राइवेट' तस्वीरें, बंद करना पड़ा कमेंट सेक्शन

By Ek Baat Bata | Jul 17, 2024

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनकी डिलीवरी होने वाली है। इसी महीने अली फजल और ऋचा अपने पहले बच्चे को इस दुनिया में स्वागत करेंगे। ऋचा और अली फजल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइडेट हैं। हीरामंडी की सक्सेस के बाद यह पल ऋचा की खुशी का पल होने वाला है। एक्ट्रेस ने जब अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। जिसके बाद वह खुलकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं।
 
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। वहीं अब ऋचा ने अपनी कुछ 'बेहद प्राइवेट' तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर की तस्वीरें
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइडेट हैं। जुलाई 2024 में किसी भी दिन आने की उम्मीद है। कपल जल्द ही अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। इसी दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मेटर्निटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं ऋचा के पीछे अली फजल भी नजर आ रहे हैं। कपल ने निगेटिविटी से बचने के लिए फोटोज का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है।

पोस्ट में ऋचा ने लिखी ये बातें
अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक और व्हाइट तस्वीरें शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा ने कैप्शन लिखा, 'इतना पवित्र प्यार दुनिया में सिवाय प्रकाश की किरण के और क्या ला सकता है? इस जिंदगी और कई अन्य जिंदगी में, तारों की रोशनी और आकाशगंगाओं के जरिए... इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरे साथी बनने के लिए धन्यवाद अली फजल।' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पोस्ट में एक श्लोक ''ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते। पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते॥' लिखा।

कमेंट सेक्शन किया बंद
एक्ट्रेस ऋचा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है। ऋचा के अनुसार, उन्होंने पहली बार इतनी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, इसलिए उन्होंने कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि कमेंट्स बंद हैं, क्योंकि यह उनके द्वारा पोस्ट की गई अब तक की सबसे प्राइवेट चीज है।