ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर लंबे समय बाद मंगलवार की सुबह मुंबई पहुंचे। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त दोनों बेहद खुश दिखे और उनके आने पर प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। ऋषि कपूर अपने कैंसर के इलाज के लिए लगभग एक साल से न्यूयॉर्क में थे। इलाज के दौरान ऋषि कपूर के दोस्त उनसे मिलने जाया करते थे। रणबीर कपूर और आलिया भी शूट से वक्त निकालकर न्यूयॉर्क जाते थे।
ऋषि कपूर ने एक सच्चे सज्जन की तरह हवाई अड्डे पर मौजूद पैपराजी का शुक्रिया अदा किया और एक बड़ी मुस्कान के साथ उन्हें देखकर हाथ लहराया। नीतू ऋषि के साथ एयरपोर्ट से उनकी कार तक के रास्ते से गई और एरयपोर्ट पर दोनों का गर्मजोशी से स्वागत भी किया गया।