Bollywood: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उड़ी सलमान खान की रातों की नींद, बढ़ाई गई भाईजान की सुरक्षा

By Ek Baat Bata | Oct 14, 2024

महाराष्ट्र के बड़े राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मातम पसर गया है। बाबा सिद्दीकी एक ऐसे नेता थे, जिनके बॉलीवुड स्टार्स के साथ काफी अच्छे संबंध थे। वहीं उन्होंने ही सलमान खान और शाहरुख खान के बीच दोस्ती करवाई थी। बाबा सिद्दीकी और सलमान खान का रिश्ता काफी करीबी था। इस हत्याकांड के बाद भाईजान के परिवार को काफी सदमा पहुंचा है। इस घटना को सलमान खान के लिए पचाना आसान नहीं है। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह भी बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान काफी बेचैन हैं।

लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया गया है कि सलमान खान का करीबी होने के कारण बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतार दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात कर दिए गए हैं। वहीं अभिनेता के जानने वालों से रिक्वेस्ट की गई है कि वह सलमान खान से मिलने ना आएं।

सलमान खान और बाबा सिद्दीकी का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इनके बीच रिश्ता पारिवारिक सदस्यों वाला था। भाईजान फोन पर बाबा सिद्दीकी के जनाजे से जुड़ी व्यवस्थाएं और बाकी चीजें देख रहे थे। अभिनेता ने कुछ दिनों के लिए अपनी पर्सनल मीटिंग्स कैंसल कर दी है। इस हत्याकांड ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। खासतौर पर इस घटना से काफी गहरा सदमा लगा है।

बता दें कि 12 अक्तूबर की रात में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर खड़े थे, जब उनपर यह हमला हुआ था। हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर तीन गोलियां चलाई थी। जिसके बाद फौरन उनको हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनको बचाया नहीं जा सका। हमले के बाद दो हमलावरों को पकड़ लिया गया और एक हमलावर भाग निकला।