Entertainment: सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी संग लिए सात फेरे, जिम कॉर्बेट के रिजॉर्ट में रचाई शादी
By Ek Baat Bata | Oct 28, 2024
टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने कल यानी की 27 अक्तूबर 2024 को सात फेरे ले लिए। इस कपल ने जिम कॉर्बेट के रिजॉर्ट में शादी रचाई। वहीं अब सुमित और सुरभि की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गईं। जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कपल ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में शादी की। वहीं जोड़े ने डी-डे की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
चुना ये अटायर
एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना। इसके साथ ही उन्होंने हैवी नेकपीस, मांगटीका और चूड़ा के साथ अपने लुक को पूरा किया। शादी के जोड़े में अभिनेत्री सुरभि ज्योति बहुत सुंदर लग रही हैं। वहीं सुमित ने इस खास दिन के लिए सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने बेज रंग की पगड़ी पहनी थी।
मौजूद रहे ये सितारे
सुरभि और सुमित की शादी में किश्वर मर्चेंट-सुयश राय, चिराग पासवान, आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी और विशाल सिंह सहित इंडस्ट्री के कई सितारे मौजूद रहे।
साझा की थीं खूबसूरत तस्वीरें
इससे पहले सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने हल्दी समारोह की तस्वीरें साझा की थीं। एक्ट्रेस ने पीले रंग का अनारकली सूट पहना था और सुमित ने पेस्टल रंग का कु्र्ता पहना था। इसके साथ कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए 'येलो लव अफेयर' लिखा।
बता दें कि सुरभि और सुमित संगीत वीडियो 'हांजी-द मैरिज मंत्रा' के सेट पर मिले थे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इस वीडियो में दोनों ने एक विवाहित जोड़े की भूमिका निभाई। जो उनके वास्तविक जीवन के रोमांस को दर्शाता है। कपल की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री एक रियल रिश्ते में तब्दील हो गई।