Entertainment: फिल्म 'बॉर्डर 2' में 'फौजी' में इस एक्टर की हुई एंट्री, सनी देओल संग शेयर करेंगे स्क्रीन

By Ek Baat Bata | Aug 24, 2024

हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की अपडेट पर हर किसी की निगाहें हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, पॉपुलर स्टार सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की एंट्री हो गई है। वहीं वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। बता दें कि साल 2026 में 23 जनवरी को 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एक्टर ने शेयर किया ये पोस्ट
वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में वरुण धवन की आवाज सुनाई दे रही है। वह कह रहे हैं कि 'दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है सब छोड़कर आता हूं। हिंदुस्तान का फौजी।' वहीं वरुण ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि जब वह फोर्थ क्लास में थे तो वह चंदन सिनेमा गए थे और बार्डर फिल्म देखी थी। एक्टर ने कहा कि उन्हें अभी भी हॉल में राष्ट्र गौरव की वह अनुभूति याद है। वह आर्म्ड फोर्सेज को सलाम करते हैं कि वह किस तरह से बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा करते हैं।

एक्टर ने आगे लिखा कि जेपी दत्ता सर की फिल्म वॉर आज भी उनकी फेवरेट फिल्मों में से एक है। वरुण ने आगे लिखा कि पी सर और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूसर बॉर्डर रोल मिलना, उनके करियर के लिए काफी बड़ा पल है। साथ ही मुझे अपने हीरो सनी देओल के साथ काम करने का मौका मिला। जिससे यह और भी खास हो गया है। एक्टर बहादुर जवान की कहानी स्क्रीन पर लाने के लिए काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होने का वादा करती है। इसलिए मैं आप सभी की दुआएं चाहता हूं।