Entertainment: इंडस्ट्री की इस टैलेंडेट एक्ट्रेस को कभी मिला था 'मनहूस' का टैग, कई फिल्मों से किया गया था रिप्लेस

By Ek Baat Bata | Jul 12, 2024

सेलिब्रिटी की चकाचौंध जिंदगी देखकर हम सब यही सोचते हैं, तो सेलिब्रिटी की लाइफ कितनी अच्छी होती है। लेकिन सेलिब्रिटी बनना इतना भी आसान नहीं होता है, क्योंकि एक बाद एक फ्लॉप के बाद दर्शक इन्हें सिरे से नकार देते हैं। फिर भले ही चाहे आपने अपनी अभिनय क्षमता को साबित कर दिया हो। लेकिन फ्लॉप आपको जीरो पर ला सकता है।
 
ऐसे में एक ऐक्ट्रस ऐसी रहीं, जो प्रतिभाशाली होने के साथ टैलेंडेट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। लेकिन अपने करियर की शुरूआत में उनको मनहूस माना जाता था। इस एक्ट्रेस का नाम विद्या बालन है। विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर में 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी' और 'भूल भुलैया तक' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोह मनवाया है।

विद्या का अभिनय सहज, स्वाभाविक और शानदार है। करियर की शुरूआत में एक्ट्रेस की मोहनलाल के साथ फिल्म बंद होने के बाद उनको 'अनलकी और मनहूस' करार दे दिया गया था। अपने चैलेंजिंग पीरियड के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि संघर्ष के दिनों में उन्होंने कई दिल तोड़ने वाले अनुभव किए। विद्या ने बताया कि शुरूआत में जिन लोगों ने उनको फिल्म के लिए साइन किया था, उन्होंने एक्ट्रेस को बिना बताए फिल्मों से उन्हें रिप्लेस करना शुरूकर दिया।

मिला 'मनहूस' का टैग
एक्ट्रेस विद्या बालन की दो मलयालम फिल्में बंद हो गईं। जिसके बाद इंडस्ट्री के लोग उनको मनहूस मानने लगे थे। विद्या बालन ने बताया कि करीब दर्जन भर फिल्मों से उनको रिप्लेस कर दिया गया था। इसके अलावा एक तमिल निर्माता ने एक्ट्रेस की कुंडली भी देखी थी और इसका निष्कर्ष निकाला कि विद्या बालन मनहूस हैं।

फिल्मी डेब्यू
एक्ट्रेस ने बंगाली फिल्म 'भालो थेको' से फिल्मी डेब्यू किया था। इस फिल्म को गौतम हल्दर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस का 'आनंदलोक अवॉर्ड' भी मिला था। वहीं विद्या बालन ने फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। एक्ट्रेस का सिल्क स्मिता की बायोपिक 'द डर्टी पिक्चर' में बेस्ट परफॉर्मेंस था। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था।