Parenting Tips: बच्चों को छुट्टियों में बिजी रखने के लिए अपनाएं ये क्रिएटिव तरीके, सीखेंगे नई चीजें

By Ek Baat Bata | Jul 19, 2024

गर्मी की छुट्टियों में लगभग सभी बच्चे फ्री रहते हैं। जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता है, तब तक बच्चों के लिए यह समय एक अच्छे ब्रेक के लिए होता है। इस दौरान बच्चे अपनी पसंद अनुसार समय बिताते हैं। कुछ बच्चे घंटों टीवी देखते हैं तो या फिर दिन भर खेलते रहते हैं। ऐसे में एक पेरेंट होने के नाते आपके ऊपर बोझ जरूर बढ़ता है कि किस तरह से बच्चों के गोल्डन पीरियड का कैसे फायदा उठाया जा सकता है। ऐसे में बतौर पेरेंट क्या करें, जिससे आपके बच्चे खुशी-खुशी इस समय का सदुपयोग कर सकें।

बच्चे को कैसे रखें बिजी

हॉबी को करें एक्सप्लोर
हर बच्चे की कोई न कोई ह़ॉबी जरूर होती है, कई बच्चे को पेंटिंग करना पसंद होता है, तो किसी बच्चे को डांस करना पसंद होता है। वहीं बच्चे कि पसंद कि हिसाब से आप छुट्टियों में अपनी हॉबी को एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित करें।

नई स्किल डेवलप करें
कई बार बच्चों को पता नहीं होता है कि वह किस कला में अच्छा कर सकते हैं। इसलिए छुट्टियों के दौरान आप उनके नए स्किल को डेवलप करना सिखाएं। इसके लिए आप उन्हें स्पेशल क्लास भी करवा सकते हैं।

नेचर से कनेक्शन
बच्चे की पूरी लाइफस्टाइल काफी व्यस्त होती है, ऐसे में बहुत कम समय नेचर के साथ बिता सकते हैं। ऐसे में बच्चों की छुट्टियों का फायदा उठाएं और जितना हो सके कि उतना बच्चे को नेचर के साथ समय बिताने के लिए प्रेरित करें। बच्चों को सुबह का सनराइज दिखाएं, रात को तारे दिखाएं, पक्षियों की चहचहाहट सुनाएं। यह सब सुनने में भले ही मामूली लगता है, लेकिन यह बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए जरूरी होता है।

बच्चों को जर्नल करना
बच्चों को अपनी उम्मीदें, लक्ष्य, आकांक्षाएं और इत तरह की बातों की जर्नलिंग करना सिखाएं। जिससे वह अपनी बात को कहने में समय की कमी या संकोच न महसूस करें। इससे वह अच्छा महसूस करेंगे। साथ ही आपको बच्चे के मन की बातें जानने का मौका मिलेगा।

अगली क्लास के टॉपिक्स समझें
इसके अलावा आप बच्चे को अगली क्लास के टॉपिक्स समझने के लिए थोड़ा सा तैयार करें। आप अगली क्लास के बेसिक सब्जेक्ट्स के कुछ टॉपिक्स यूट्यूब या ऑनलाइन सर्च करके समझ सकते हैं।