Parenting Advice: पब्लिक में नखरे करता है बच्चा तो ऐसे करें हैंडल, बहुत काम आएंगी ये टिप्स
By Ek Baat Bata | Dec 09, 2024
बच्चों के बर्ताव को घर पर कंट्रोल करना पेरेंट्स के लिए फिर भी आसान होता है। लेकिन जब बच्चा पब्लिक में परेशान करने लग जाता है, तो उसके बिहेवियर पर काबू पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आपका बच्चा भी पब्लिक में ज्यादा नखरे करता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप अपने बच्चे के नखरों पर आसानी से फुल स्टॉप लगा सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आपको बच्चे को पब्लिक प्लेस में डांटने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
बच्चे का फोकस करें शिफ्ट
अगर आपका बच्चा या बच्ची जरूरत से ज्यादा नखरे करता है या फिर किसी चीज को लेकर बहुत जिद्द कर रहा है। तो आपको अपने बच्चे का फोकस शिफ्ट करना चाहिए। जिससे कि बच्चे का अपनी फेवरेट चीज की तरफ से ध्यान हट सके और वह अपनी जिद्द के बारे में भूल जाएंगे।
न करें बहस
पब्लिक प्लेस में बच्चे से बहस करने से बचना चाहिए। दरअसल, पब्लिक में बच्चे के साथ तर्क करना आप पर भारी पड़ सकता है। क्योंकि कई बार बच्चों का रीजन सुनने के बाद पैरेंट्स के पास कई बार जवाब कम पड़ने लगते हैं। हालांकि आपको बच्चे की हर जिद्द नहीं मानती है, वरना अगली बार से बच्चा हमेशा से जिद्द करके अपनी बात मनवाने का प्रयास करेगा।
धैर्य से लें काम
पब्लिक प्लेस में बच्चों के नखरे को हैंडल करने के लिए पेरेंट्स को धैर्य से काम लेना चाहिए। क्योंकि अगर आप बच्चे पर चिल्लाएंगे तो हो सकता है कि बच्चा रोना या फिर चिल्लाना शुरूकर दें। बच्चे को यह नहीं पता चलना चाहिए कि उसकी जिद्द से आपको शर्मिंदगी महसूस हो रही है। वरना फिर वह ज्यादा नखरे दिखाने लग जाएगा।