Parenting Tips: बच्चे की बदतमीजी को न करें अनदेखा, सुधारने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स

By Ek Baat Bata | Aug 12, 2024

जब बच्चों को शुरूआत से ही इज्जत करना नहीं सिखाया जाता है, तो धीरे-धीरे उनकी बदतमीजी बढ़ने लगती है। ऐसे में बच्चे के बुरे बर्ताव को समय रहते सुधारना बेहद जरूरी होता है। वरना आगे चलकर यह उनकी पर्सनालिटी में शामिल हो जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे पेरेंटिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप न सिर्फ बच्चे को उसकी गलती का एहसास दिला सकते हैं, बल्कि बच्चा अपने व्यवहार को सुधारने की भी कोशिश करने लगेगा।

सही-गलत के बीच का फर्क
पेरेंट्स को बच्चे को अपनी बात कहने का सही तरीका बताना चाहिए। क्योंकि जब बच्चा बदतमीजी करता है, तो जब आप उसको फौरन टोकते हैं तो उसको अपनी गलती का एहसास होता है। ऐसे में चार-पांच बार टोकने से बच्चे का बर्ताव अपने आप सुधरने लगेगा।

गुस्से पर काबू
यदि आपका बच्चा बदतमीजी करता है, तो पेरेंट्स को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। दरअसल, कई बार पेरेंट्स गुस्से में चिल्लाने या फिर हाथ उठाने लगते हैं। लेकिन ऐसे में बच्चे की बदतमीजी बढ़ सकती है। हालांकि आप बच्चे को उनकी गलती का एहसास कराने के लिए कुछ घंटों के लिए बात करना बंद कर दें। इससे बच्चे को अपनी गलती का एहसास होगा और वह आपसे मांफी मांगेगा, साथ ही अपने बर्ताव में भी बदलाव लाने का प्रयास करेगा।

बच्चों की संगति पर दें ध्यान
अगर कुछ समय पहले से आपके बच्चे ने बदतमीजी करना शुरूकर दिया था। ऐसे में आपको अपने बच्चे की संगति पर नजर रखनी चाहिए। क्योंकि गलत संगति उनकी पर्सनालिटी पर बुरा असर डाल सकती हैं। यदि आपका बच्चा गलत दोस्त बना रहा है, तो आपको उसे सावधान करना चाहिए औऱ नए दोस्त बनाने की सलाह देनी चाहिए।