Parenting Tips: पेरेंट्स से ये बातें सुनकर बच्चे में भर जाएगी नई ऊर्जा, दिनभर खुश रहेगा बच्चा

By Ek Baat Bata | Jan 02, 2025

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग न सिर्फ बड़े-बुजुर्गों को ही बल्कि छोटे बच्चों के साथ भी समय नहीं बिता पाते हैं। वहीं बच्चों से लेकर बड़ों तक को कई चीजों का तनाव बना रहता है। कभी क्लास में फर्स्ट आने की रेस तो वहीं खेलकूद और कला के क्षेत्र में बढ़ते कॉम्पिटीशन की वजह से। बच्चों के लिए भी हर दिन बेहद संघर्ष भरा हुआ होता है। ऐसे में पेरेंट्स के मुंह से सुबह उठते ही निकली हुई कुछ अच्छी और पॉजिटिव बातें आपके बच्चे के पूरे दिन के स्ट्रेस को छूमंतर कर सकती हैं। इससे बच्चे का पूरा दिन हंसी-खुशी से बीतता है।

बता दें कि बच्चे के लिए सुबह का समय काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान उनका दिमाग तेजी से काम करता है और यह वो समय होता है, जब बतौर पेरेंट्स आप उन्हें कुछ बताते या समझाते हो, तो वह उनके दिमाग में लंबे समय के लिए बैठ जाता है। हालांकि भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर पेरेंट्स इस गोल्डन टाइम का लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि बच्चों की खुशी और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए पेरेंट्स को कौन सी 3 चीजें करनी चाहिए।

आप उनसे प्यार करते हैं
सुबह उठने के बाद जब आपका बच्चा आपके पास आए, तो आप उसको प्यार करें और गले लगाएं, साथ ही बच्चे को बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। आपके मुंह से बच्चा यह बात सुनकर सुरक्षित महसूस करेगा और उसका पूरा दिन अच्छा बीतेगा। साथ ही उसे कुछ नया सीखने में भी मदद मिलेगी।

बच्चे से करें पॉजिटिव बातें
बता दें कि सुबह के समय पेरेंट्स को बच्चे के पॉजिटिव बातें करनी चाहिए। आप उन्हें बताएं कि वह कितने अच्छे और अद्भुत हैं। ऐसा इसलिए करना चाहिए, क्योंकि आप नहीं जानते हैं कि बच्चे को पूरा दिन में तारीफ सुनने को मिलेगी या नहीं। ऐसे में आपके द्वारा उसकी की गई थोड़ी सी तारीफ बच्चे में आत्मविश्वास और ऊर्जा को भरने का काम करेगा।

बच्चे से पूछें दिन का प्लान
इसके अलावा पेरेंट्स सुबह बच्चे के उठते ही उनसे दिन भर की योजना के बारे में पूछ सकते हैं। आपके ऐसा करने से बच्चे के मस्तिष्क की संरचना बेहतर बनेगी और साथ ही इससे वह बेहतर तरीके से पूरे दिन का प्लानिंग कर सकेंगे।