अच्छे माता-पिता बनना सबका सपना होता है और अच्छे माता-पिता बनने के लिए पेरेंट्स काफी तैयारियाँ करते हैं। बच्चों की अच्छी परवरिश करने के लिए माता-पिता को अच्छा अभिवावक बनना जरुरी होता है। हर माता-पिता अपने बच्चे को अपने तरीके से पालते है। हर माता-पिता कभी डाट और कभी प्यार से अपने बच्चे की परवरिश करते हैं। अपने बच्चें की देखभाल करते वक़्त कोई दिक्कत नहीं होने के लिए हर माता-पिता को पेरेंट्स टिप्स की जानकारी होनी चाहिए उसके आलावा कुछ लोगों को इन चीजों का ज्ञान नहीं होता उनके लिए आज बताएंगे वो ऐसे कौन से टिप्स है जिनकी मदद से आप एक अच्छे माता पिता बन सकते हैं।
1. बच्चों को दें भरपूर वक़्त- हर माता-पिता अपने बच्चें का पालन-पोषण अच्छी तरह से करना चाहता है, उसके लिए सबसे पहले आपको अपने बच्चे के लिए भरपूर समय निकालना चाहिए। अपने बच्चें को समय देने से उनको समझने और समझाने में काफी मदद मिलती है।
2. संवेदनशील होना जरुरी- बच्चों को डाटने और मारने के आलावा उनको प्यार से अपनी बात समझानी चाहिए। आपको अपने बच्चें के प्रति केयरिंग, लविंग और धैर्यवान होना जरुरी है। माता-पिता का संवेदनशील होना एक अच्छे पेरेंट्स की पहली निशानी होती है। अपने बच्चें की गलती पर उसे प्यार से समझा कर बात को खत्म कर देना चाहिए।
3. बच्चों पर गुस्सा न निकाले- अक्सर ऐसा होता है कि माता-पिता अपने काम और ऑफिस का गुस्सा अपने घर और बच्चों पर निकालना शुरू कर देते है, जिससे बच्चों पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। बच्चों को कुछ सिखाते वक़्त अपने कामों को उनकी बातों को एक तरफ कर के अपने बच्चें को अच्छी शिक्षा दें। बच्चों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर बिल्कुल न करें।
4. बच्चों के साथ खेलें- अपने बच्चें के साथ खेलना और उनका दोस्त बनना जरुरी होता है। बच्चें के साथ खेलने से उनका आपके प्रति प्यार बढ़ने लगेगा और एक अच्छा माता-पिता होने के लिए आपको बच्चें को खेलते वक़्त ही बहुत सी चीजें सीखा देनी चाहिए। हमेशा बच्चें को खुद अपना खेल चुनने दें और उसके साथ उसी ढंग से खेलें।
5. बच्चें को लालच न दें- बच्चें को किसी भी प्रकार का लालच कभी नहीं देना चाहिए, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बच्चें को सही तरीके से बर्ताव करने के लिए लालच देने लगते है जिसकी वजह से बच्चा अपने डिमांड को पुरा करने के लिए और ज़ोर से रोने लगता है। इस आदत से अक्सर बच्चा हर चीजों को देख कर ऐसा बर्ताव करने लगता जय।
6 बच्चें की सरहाना करें- अपने बच्चें की सरहाना करना एक अच्छे माता-पिता की निशानी होती है, बच्चों की उपलब्धियों की सरहाना करने से बच्चें का मनोबल और जागने लगता है और बच्चा अच्छा महसूस करने लगता है। बच्चों की सरहाना करना से उनको आत्मविश्वासी व साहसी बनने में काफी मदद मिलती है।
7. बच्चों की बातें जरूर सुनें- अपनी बातचीत को दोनों तरफ से चलना काफी जरुरी होती है, अगर आप अपने बच्चे को कुछ बात बोल रहे हैं तो आपका कर्तव्य बनता है कि आप उनकी बातें सुनें। अपने बच्चों की बातें पूरे मन और लगन से सुनने की आदत डालें और उनको ये नहीं दिखाए कि आप जबरदस्ती उनकी बातें सुनते है इसकी वजह से घर में बच्चें की बातचीत घरवालों से कम होने लग जाती है।
8.पब्लिक में बच्चें पर न चिलाएं- कभी भी पब्लिक में अपने बच्चे की गलतियों पर नहीं चिलाना चाहिए। पब्लिक जगहों में बच्चें पर चिल्ला देने से वो अक्सर आपकी बातों को नहीं सुनकर दुसरो को देखने लग जाता है कि कौन-कौन उनको सुन रहा है, यही नहीं पब्लिक पर अपने बच्चें के ऊपर चिल्लाने से बच्चें पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
9. सबके लिए नियम लागू करें- अपने घर में ऐसे नियमों को लागू करें जिसका घर का हर सदस्य उन नियमों का पालन कर सकें। घर में ऐसे नियम बनाएं जो आपके बच्चें को शिक्षा विकसित करने में मदद करें। अपने नियम ऐसे बनाएं कि उनके मन में आपके लिए डर नहीं प्यार होना चाहिए।
10. अच्छा खाना दें- अपने बच्चें की परवरिश के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की भी जिम्मेदारी आपकी बनती है। एक अच्छे माता-पिता का कर्तव्य ये भी है कि अपने बच्चें का पूर्ण रूप से खानपान अच्छा होना चाहिए बच्चे की बढ़ती उम्र में बच्चे को काफी पोषक तत्वों की जरूरत होती है।