Parenting Tips: बच्चों के मन में रखना चाहते हैं खुद के प्रति सम्मान, तो इन आदतों को आज से छोड़ें

By Ek Baat Bata | Nov 21, 2024

आज के समय में पैरेंटिंग आसान काम नहीं है। अक्सर माता-पिता अच्छे पेरेंट्स बनने के साथ ही बच्चों का दोस्त बने रहने की भी कोशिश करते नजर आते हैं। वहीं अधिकतर मामलों में यह कोशिश असफल साबित होती है। इस बैलेंस को बनाए रखना पेरेंट्स के लिए आसान नहीं होता है। क्योंकि एक छोटी सी गलती इस पार या उस पार का मामला बन सकती है। इसलिए पेरेंट्स का अपने बच्चों के साथ किया व्यवहार बहुत महत्वपूर्ण होता है। कुछ बातें भले ही हमें बड़ी नहीं लगती हैं, लेकिन यह बच्चे के मन में आपकी निगेटिव छवि बना सकती है। ऐसे में पेरेंट्स द्वारा की गई या कही गईं कुछ व्यवहारिक बातों को छोड़ देना बहुत जरूरी होता है।

आपा खोना
बच्चों की परवरिश करना आसान नहीं होता है, कई बार बच्चे की परवरिश में हम अपना आपा खो देते हैं। लेकिन जब पेरेंट्स बच्चे के सामने आपा खोते हैं, तो उन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि बच्चे अपने माता-पिता को रोल मॉडल के रूप में देखते हैं और जब आप उनके सामने बार-बार आपा खोते हैं, तो बच्चे को यह संदेश मिलता है कि झगड़ा औऱ तनाव ही इसका तरीका है। वहीं अगर आप इन स्थितियों में शांत रहते हैं, तो बच्चे भी आपसे वही सीखते हैं।

बच्चों को टालना
अक्सर काम के बोझ की वजह से पेरेंट्स बच्चों की बात सुनने की बजाय 'अभी नहीं' या 'बाद में बताना' आदि कह देते हैं। इससे बच्चे में अपनी बात को शेयर करने के उत्साह में कमी आने लगती है और वह भावनात्मक रूप से आपके दूर होते जाते हैं।

वादे तोड़ना
पेरेंट्स को बच्चों से किए वादे को नहीं तोड़ना चाहिए। क्योंकि महज 3 साल की उम्र से बच्चों में वादा निभाने की समझ विकसित होने लगती है। ऐसे में जब पेरेंट्स अपना वादा तोड़ते हैं, तो उनके सम्मान और विश्वास पर असर डालता है। इसलिए पेरेंट्स को अपनी बात पर कायम रहना चाहिए या फिर ऐसे वादे करने से बचना चाहिए, जिनके बारे में आपको यकीन है कि आप उन्हें पूरा नहीं कर पाएंगे।