साल 2020 खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में बहुत से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर साल के अंत में लगने वाली 'एंड ऑफ़ सीजन' सेल शुरू हो चुकी है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और मैक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह सेल शुरू हो चुकी है। इन प्लेटफॉर्म्स पर आप 50-80% तक की छूट के साथ-साथ कैशबैक, बाय 1 गेट 1 जैसी कई अन्य आकर्षक डील्स भी पा सकते हैं। इस सेल में आप फैशन वियर, एक्सेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट, होम डेकोर की चीज़ें खरीद सकते हैं।
अमेज़न एंड ऑफ सीजन सेल
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न की 'एंड ऑफ सीजन सेल' में आपको मेन और वूमेन फैशनवियर और एक्सेसरीज पर अच्छी डील्स मिल जाएंगी। जहाँ मेन और वूमेन क्लोथिंग पर 70% तक की छूट मिल रही है। वहीं, एक्सेसरीज पर 20-70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा आप और भी कई अच्छी डील्स का फायदा उठा सकते हैं, जैसे 399 रूपए से कम में आपको अच्छे ब्रांडेड टॉप्स और टी-शर्ट्स और 599 रूपए तक में जैकेट्स और फुटवियर मिल जाएंगे। अमेज़न पर बीबा, यूएसपीए, बता, स्काईबैग्स, फॉसिल जैसे ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल
फ्लिपकार्ट पर भी बिग सेविंग डेज सेल चल रही है। यह सेल 18-22 तक के लिए है। इसमें में और वूमेन क्लोथिंग पर 50-80% तक का डिस्कॉउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की सेल में आप 'बाय 3, गेट 10% ऑफ' और 'बाय 2, गेट 5% ऑफ' की डील का फायदा भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही सेल में अंडर 299, 499 और 799 की अलग कैटेगरीज़ भी बनाई गई हैं। इसमें आप इन तीनों प्राइस कैटेगरीज में शॉपिंग कर सकते हैं। बिग सेविंग डेज सेल में क्लोथिंग, एक्सेसरीज, और फुटवियर पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।
मिंत्रा EOR सेल
ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा एंड ऑफ रीज़न सेल (EOR) 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इस सेल में मेन और वूमेन फैशन वियर पर 50-80% तक की छूट उपलब्ध है। इसके अलावा 24 दिसंबर तक चल रही इस सेल में आप फ्लैट 80% ऑफ, फ्लैट 70% ऑफ, बाय 1 गेट 1 फ्री और अंडर 399 जैसी डील्स का फायदा उठा सकते हैं। मिंत्रा EOR सेल में नाइकी, प्यूमा, एडिडास, यूएसपीए, लेविस, मार्क्स एंड स्पेंसर, रोडस्टर, एचआरएक्स, मैंगो, जीएपी, यूसीबी, टॉमी हिलफिगर, बीबा, वेरो मोडा, ओनली, एंड, एच एंड एम, मैक्स, पैंटालून्स, लाइफस्टाइल, मदर केयर, स्मैशबॉक्स और ग्लैमग्लो समेत कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में आप फैशन वियर, एक्सेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट, होम डेकोर और अन्य चीजों पर आकर्षक डील्स पा सकते हैं।
मैक्स एंड ऑफ सीजन सेल
फैशन ब्रांड मैक्स पर भी एंड ऑफ सीजन सेल चल रही है। इस सेल में मेन, वूमेन और किड्ज़ वियर पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। मैक्स एंड ऑफ सीजन सेल में आप बाय 1 गेट 1 फ्री, फ्लैट 30% ऑफ, बाय 3 एट 699, बाय 3 एट 999 जैसी आकर्षक डील्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही 'MAX 10' कोड इस्तेमाल करने पर आपको छूट के अतिरिक्त भी 10% डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर आप पेमेंट के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा। मैक्स सेल में आप विंटर वियर, स्लीप वियर, स्पोर्ट्स वियर, टॉप्स, ड्रेसेज़, एथनिक वियर और फुट वियर पर अच्छी डील्स हैं