नागिन फिल्म एक्ट्रेस हिना खान ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने यूनीक स्टाइल सेंस से भी फैंस को अपने दीवाना बनाती रहती हैं। हिना अलग-अलग स्टाइल और लुक्स ट्राई करती रहती हैं। हिना एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही लुक्स में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। अगर आप भी हिना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनके वन शोल्डर लुक्स से आइडिया ले सकती हैं -
इस फोटो में हिना ने लाइट येलो कलर की वन शोल्डर ड्रेस को बहुत स्टाइलिश लुक में कैरी किया है। आप भी हिना की तरह लंच डेट के लिए वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। मैचिंग इयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।इस
लुक में आप बेहद स्टाइलिश और ब्यूटीफुल नजर आएंगी।
हिना ने इस लुक में ग्रीन कलर की टी लेंथ वन शोल्डर ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में शोल्डर और बॉटम पर रफल्स की डिटेलिंग दी गई है जिससे ड्रेस बेहद स्टाइलिश लग रही है। आप भी हिना की तरह टी लेंथ वन शोल्डर ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। लॉन्ग इयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ आप इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
हिना की तरह आप भी हॉलिडे में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए मल्टीकलर वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। हिना ने अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए गॉगल्स और हैट लगाई है। आप भी इस तरह की एक्सेसरीज से अपने सिंपल लुक को ख़ास बना सकती हैं।
अगर गर्मियों में ड्रेस पहनने का मन ना हो तो आप प्ले सूट भी पहन सकते हैं। इस लुक में हिना ने लेमन कलर का वन शोल्डर प्ले सूट पहनना है। हैट और गॉगल्स
लगाकर हिना इस लुक में बेहद कूल और स्टाइलिश लग रही हैं।
अगर आप पार्टी के लिए कोई खास लुक ढूंढ रही हैं तो हिना की तरह वन शोल्डर गाउन पहन सकती हैं। इस एमरल्ड ग्रीन वन शोल्डर सेटिन गाउन में हिना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लॉन्ग इयररिंग्स और हाई बन से उनका लुक और भी ज्यादा खास लग रहा है।
अगर आप समर्स में जंप सूट पहनना चाहती हैं तो हिना के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में हिना ने वन शोल्डर जंपसूट कैरी किया है। खूबसूरत बॉर्डर और बलून स्लीव्स की वजह से उनका जंप सूट बेहद स्टाइलिश लग रहा है। अपने लुक को एनहांस करने के लिए हिना ने ब्लू आईलाइनर और मल्टी कलर रिबन लगाया है।