Potli Bags: वेडिंग सीज़न में आप भी सेलिब्रिटीज की तरह कैरी करें पोटली बैग, दिखेंगी सबसे अलग

By Ek Baat Bata | Aug 28, 2024

हम सभी को सुंदर दिखना बहुत पसंद होता है, इसके लिए हम सभी अक्सर सेलिब्रिटीज के लुक्स को रिक्रीएट करते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी हम उन्हें इसीलिए फॉलो करते हैं, जिससे कि उनके लुक्स पर नजर रख सकें। बता दें कि आजकल एक्ट्रेस के पोटली बैग काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। बॉलीवु़ड अभिनेत्री अक्सर लहंगा, सूट और साड़ी आदि आउटफिक के साथ पोटली बैग कैरी करती हैं। 

ऐसे में अगर आपको भी अपना सामान रखने में समस्या होती हैं, तो आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसस की तरह अलग-अलग डिजाइन में पोटली बैग खरीदकर उसे स्टाइल कर सकती हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ एक्ट्रेस के लुक्स और उनके पोटली बैग के बारे में बताने जा रहे हैं।

आउटफिट डिजाइन से मैच करें पोटली बैग
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने आउटफिट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। करिश्मा के सिर्फ आउटफिट ही नहीं बल्कि उनके बैग भी उतने ही ट्रेंडी होते हैं। करिश्मा ने वेस्टर्न ड्रेस के साथ मैचिंग पोटली बैग को कैरी किया है। आउटफिट के साथ यह बड़ी पोटली काफी अच्छी लग रही है। इस पोटली में एम्ब्राइडरी वर्क हो रखा है। जिसके कारण यह पोटली ट्रेडिशनल टच दे रहा है। मार्केट में आपको 250 से 500 रुपये में इस तरह की पोटली बैग मिल जाएगी, जिसको आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

गोल्डन कलर पोटली बैग
अगर आप गोल्डन वर्क वाले कपड़ों को पहन रही हैं, आप एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसी पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। आप लहंगे के साथ एम्ब्राइडरी वर्क वाले गोल्डन पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो इसको साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की पोटली बैग छोटे और बड़े हर तरह के डिजाइन में मिल जाती है। ऐसे में आप इसमें सामान रखने की समस्या नहीं होती है। मार्केट में आपको 200 से 250 रुपये में इस तरह की पोटली मिल जाएगी।

हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली पोटली
अगर आप किसी फंक्शन में जाने की तैयार कर रही हैं, तो आप एक्ट्रेस उर्मिला के डिजाइन वाली पोटली बैग कैरा कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट से मैचिंग पोटली स्टाइल की है। इस पोटली बैग में नीचे की तरफ एम्बॉयडरी वर्क हुआ है। तो वहीं ऊपर से यह एकदम सिंपल है। इस पोटली बैग में पर्ल और स्टोन वर्क टेस्ल लगा है, जिसके कारण यह फैंसी लग रही है। ऐसे में आप भी इस तरह की मिलती-जुलती पोटली बैग कैरी कर सकती हैं।