इन 5 तरीकों से करें सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल, मिलेगा खास लुक
By Ek Baat Bata | Aug 20, 2021
सिल्वर ज्वेलरी कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। चाहे ट्रेडिशनल ऑउटफिट हो या इंडो-वेस्टर्न, सिल्वर ज्वेलरी आपके लुक को एन्हांस कर सकती है। आप इसे सूट, साड़ी और यहाँ तक की शर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। अगर आप भी सोच रही हैं कि सिल्वर ज्वेलरी को अपनी ऑउटफिट के साथ कैसे पेयर करें तो यह लेख जरूर पढ़ें। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सिल्वर ज्वेलरी को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं -
- आप कुर्ती या सूट सलवार के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहन सकते हैं। आप सिल्वर झुमका, नेकपीस और चूड़ियां पहनकर अपनी सिंपल सी कुर्ती में भी स्टाइलिश लुक पा सकते हैं।
- अगर आप किसी शादी-त्यौहार पर साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी पहनें। साड़ी के साथ भी सिल्वर ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगती है। आप साड़ी के साथ सिल्वर चोकर, रिंग और चूड़ियाँ पहन सकती हैं। साड़ी के साथ सिल्वर पायल और टोरिंग भी बहुत सुंदर लगती है।
- शादी-ब्याह के मौके पर लहंगा पहनना हर लड़की की पहली पसंद होती है। आप लहंगे के साथ सिल्वर चोकर सेट, मांगटीका, रिंग और चूड़ियाँ पहन सकती हैं। इस लुक में आप बेहद स्टाइलिश और क्लासी दिखेंगी।
- आप ट्रेडिशनल ही नहीं वेस्टर्न लुक के साथ भी सिल्वर ज्वेलरी को पेयर कर सकते हैं। आप शर्ट या हाई नेक के साथ भी सिल्वर नेकपीस या झुमके पहन सकती हैं।
- आप एंकल लेंथ पैंट्स या घाघरा के लिए सिल्वर ज्वेलरी पहनकर एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। एंकल लेंथ पैंट्स या घाघरा के साथ आप एंकल कड़ा पहन सकती हैं। इस कंटेम्पररी लुक में आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखेंगी।