Fashion Tips: कैजुअल से लेकर पार्टी लुक के लिए स्टाइल कर सकती हैं प्रिंटेड स्कर्ट के साथ स्टाइलिश शर्ट और ब्लाउज
By Ek Baat Bata | Feb 26, 2025
अक्सर हम शादी-पार्टी में पहनने के लिए साड़ी, सूट या लहंगे ही पसंद करते हैं। लेकिन आजकल इंडो-वेस्टर्न साड़ी और ड्रेसेस भी खूब पसंद की जा रही हैं। इस तरह हर दिन फैशन का ट्रेंड बदलता है और मार्केट में कुछ न कुछ न्यू ऑउटफिट आते रहते हैं। तो वहीं पुराने आउटफिट में भी न्यू टच देने का फैशन चल रहा है। कुछ लोग अपनी पुरानी साड़ी के संग क्रॉप टॉप और रेडीमेड ब्लाउज पहनकर खुद को स्टाइलिश टच देते हैं। ऐसे में हमारे पुराने आउटफिट भी रियूज हो जाते हैं और यह पहनने के बाद काफी अट्रैक्टिव भी लगते हैं।
अक्सर कहा जाता है कि आप कितना भी महंगा कपड़ा खरीद लो, लेकिन जब तक आप उसको सही तरीके से कैरी नहीं करेंगे, तो आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलेगा। वहीं कुछ समय पहले स्कर्ट काफी फैशन में था। लेकिन बीच में स्कर्ट का फैशन अचानक से गायब हो गया। वहीं अब एक बार फिर लोग हैवी लहंगे की बजाय स्कर्ट टॉप पहनना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप स्टाइलिश शर्ट या टॉप के साथ पुरानी प्रिंटेड स्कर्ट कैरी कर खुद को मॉर्डन टच दे सकती हैं।
साटन शर्ट
आजकल लड़कियां जींस के साथ साटन शर्ट पहनना भी काफी पसंद कर रही हैं। आप इन साटन शर्ट को अपनी किसी प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। आप हैवी वर्क की मल्टी कलर स्कर्ट के साथ साटन शर्ट पहन सकती हैं। शर्ट की बाजू के आगे वर्क हुआ है और मिडिल में कट भी लगा हुआ है। ऐसे में आपका पूरा लुक काफी स्मार्ट लगेगा।
हैवी वर्क ब्लाउज
आजकल मार्केट में हैवी वर्क वाले ब्लाउज खूब मिल रहे हैं। ऐसे में आप प्लेन स्कर्ट के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहनकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। इस ड्रेस में यकीनन आपका लुक पार्टी में सबसे अलग नजर आएगा। इसके साथ ही यह ईजी टू कैरी आउटफिट है। इसको आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।
कॉलर शर्ट स्टाइल ब्लाउज
आप भी चाहें तो फैब्रिक लेकर कॉटन सिल्क शर्ट स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। यह पहनने के बाद आप काफी गॉर्जियस नजर आएंगी। इसमें आप पार्टी में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती दिखेंगी। ऐसी ड्रेसेस आप हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए बेस्ट रहती हैं। आप चाहें तो प्रिंटेड स्कर्ट के संग प्रिंटेड ब्लाउज बनवा सकती हैं।