बॉडी शेप के अनुसार इस तरह चुनें विंटर कोट, मिलेगा परफेक्ट लुक
By Ek Baat Bata | Jan 18, 2022
अक्सर महिलाएं विंटर कोट खरीदते समय अपने लिए किसी भी स्टाइल का कोट खरीद लेती हैं। लेकिन विंटर कोट खरीदते समय आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वह स्टाइल आपकी बॉडी टाइप पर सूट करता है या नहीं। अगर आप बिना सोचे समझे विंटर कोट खरीद लेती हैं तो इससे आपको वैसा लुक नहीं मिल पाएगा जैसा आपने सोचा होगा। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको अपने बॉडी शेप के अनुसार कैसा विंटर कोट चुनना चाहिए -
ऑवर ग्लास
अगर आपका बॉडी शेप ऑवर ग्लास है यानी आपकी वेस्ट वेल डिफाइंड है तो आपको ऐसा विंटर कोट चुनना चाहिए जिससे आपकी वेस्ट अधिक डिफाइन दिखे। आपको ऐसे कोट पहनने चाहिए जिसमें बेल्ट लगी हो और कोट की लेंथ हिप्स के नीचे हो। बेल्टेड कोट में आप अधिक स्लिम दिखेंगी।
एप्पल
अगर आपका बॉडी शेप एप्पल है यानी आपका सेक्शन चौड़ा है और लेग्स स्लिम हैं तो आपको ऐसा कोट चुनना चाहिए जो आपकी वेस्ट से लोगों का ध्यान हटाए। ऐसे बॉडी शेप वाली महिलाओं को ए लाइन कोट पहनने चाहिए क्योंकि इससे ध्यान आपकी लेग्स पर जाएगा।
पियर
अगर आपका बॉडी शेप पियर है तो आपको ऐसे कोट पहनने चाहिए जिससे आपकी अपर और लोअर बॉडी में बैलेंस नजर आए। इसके लिए आप ट्रेंचकोट या बेल्टेड कोट पहन सकती हैं।
पेटिट
अगर आपका बॉडी शेप पेटिट है यानी आपकी हाइट शॉर्ट है तो आपको शॉर्ट कोट पहनने चाहिए। ऐसे बॉडी शेप वाली महिलाओं को लॉन्ग कोट पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इसमें आप अधिक मोटी दिखेंगी। आप शॉर्ट या मीडियम लेंथ के वूल कोट पहन सकती हैं।
टॉल और रैक्टेंगुलर
अगर आपका बॉडी शेप टॉल और रैक्टेंगुलर है तो आप पर ओवर साइज कोट अच्छे लगेंगे। इसके अलावा आप वॉइड हेमलाइन या स्विंग कोट पहन सकती हैं। ऐसे विंटर कोट में आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।