करवा चौथ में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। यह दिन हर सुहागिन महिला के लिए बहुत खास होता है। करवा चौथ पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने वाली हर महिला इस दिन सबसे खूबसूरत और अलग दिखना चाहती है। करवा चौथ से कुछ दिनों पहले ही महिलाऐं अपनी शॉपिंग शुरू कर देती हैं। किस ऑउटफिट के साथ कैसा मेकअप और हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा, ये सवाल हर महिला के दिमाग में चलता रहता है। हर महिला की चाहत होती है कि जब वह करवा चौथ पर बाहर निकले तो सबकी नज़रें उसी पर टिक जाएं। आज के इस लेख में हम आपको करवा चौथ के लिए ऑउटफिट आइडियाज देने वाले हैं। ये सभी ऑउटफिट आजकल बहुत फैशन में हैं और इन्हें पहन कर आप किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेंगी -
साड़ी में दिखेंगी रानी जैसी
करवा चौथ पर साड़ी हर महिला की पहली पसंद होती है। साड़ी में हर महिला बेहद खूबसूरत और एलिगेंट दिखती है। अगर आप करवा चौथ पर साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो प्लेन या हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ हैवी ब्लॉउज पहनें। आप नेट या शिफॉन की हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज़ और हैवी झमके पहनें। इसे साथ न्यूड या लाइट मेकअप करें और मिडल पार्टिंग करें, एकदम रॉयल लुक मिलेगा। अगर आप एकदम ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो बनारसी या सिल्क की साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी और चूड़ियाँ पहनें और गजरा लगाएँ, सबकी नज़रें आप पर ही टिक जाएंगी।
अनारकली सूट में दिखेंगी किसी परी सी
अनारकली सूट का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। अनारकाली सूट आपको बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक देता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से डार्क या लाइट रंग का अनारकली सूट पसंद कर सकती हैं। आप फ्लोर लेंथ अनारकली सूट के साथ हैवी इयररिंग पहन सकती हैं। अगर डार्क रंग का अनारकली सूट पहन रहीं हैं तो स्मोकी आई मेकअप करें और डार्क रेड रंग की लिपस्टिक लगाएं, बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
प्लाज़ो सूट में दिखेंगी सबसे खूबसूरत
अगर आप करवा चौथ पर प्लाजो सूट पहन रही हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करें। आप प्लेन प्लाज़ो सूट के साथ हैवी बनारसी या सिल्क का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप हैवी झुमके और चूड़ियाँ पहनें और लाइट मेकअप करें। इसके अलावा आप फ्लोरल प्लाज़ो सूट के साथ नेट का दुपट्टा ले सकती हैं। इस लुक के साथ आप न्यूड मेकअप करें और ब्राइट रंग की लिपस्टिक लगाएं, सबसे अलग नज़र आएंगी।
इंडो-वेस्टर्न देगा सेलेब लुक
करवाचौथ पर ट्रेडिशनल की बजाय इंडो-वेस्टर्न लुक भी ट्राई कर सकती हैं। आप धोती स्टाइल पैंट के साथ कुर्ती या ट्यूनिक पहन सकती हैं, सबसे अलग दिखेंगी। इसके अलावा आप फ्लोर लेंथ गाउन पहन सकती हैं। परफेक्ट नाईट लुक के लिए आप स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं और गले में सुंदर नेकपीस पहन सकती हैं। इसके अलावा आजकल शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट काफी फैशन में है। आप क्रीम कलर की शर्ट के साथ पेस्टल कलर की स्कर्ट पहन सकती हैं। इस लुक के साथ न्यूड या लाइट मेकअप करें और ब्राइट रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं।
नई-नई शादी हुई है तो पहनें लहंगा
अक्सर शादी के कपड़े बस अलमारी में ही रखे रह जाते हैं। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप करवा चौथ पर अपनी शादी का लहंगा पहन सकती हैं। आप चाहें तो अपने लहँगे के मैचिंग का नया ब्लाउज़ सिलवा के एकदम नया लुक पा सकती हैं। लहंगे के साथ आप अपनी शादी की ज्वेलरी और चूड़ियाँ पहनें और गजरा-बिंदी लगाएं। नई नवेली दुल्हन की तरह 16 श्रृंगार कर आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी।